टुंडी-गिरिडीह सड़क पर दुर्गाडीह के पास दुर्घटना में ग्रामीण की मौत

संवाद सहयोगी टुंडी टुंडी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात लोधरि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:35 PM (IST)
टुंडी-गिरिडीह सड़क पर दुर्गाडीह के पास दुर्घटना में ग्रामीण की मौत
टुंडी-गिरिडीह सड़क पर दुर्गाडीह के पास दुर्घटना में ग्रामीण की मौत

संवाद सहयोगी, टुंडी : टुंडी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात लोधरिया निवासी 37 वर्षीय चंदन कुमार चौधरी की मौत हो गई। चंदन कुमार मंगलवार रात को अपने लोधरिया स्थित मकान में अलग कमरे में सोया था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह कब घर से निकल गया, उसकी जानकारी स्वजनों को नहीं मिल सकी। वह मुख्य मार्ग के रास्ते निकल पड़ा। टुंडी-गिरिडीह मुख्य सड़क पर दुर्गाडीह के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया। रात्रि दो बजे गश्ती दल की नजर उसपर पड़ी, लेकिन तब तक वह मर चुका था। पुलिस लाश को अपने कब्जे में कर शिनाख्त के लिए टुंडी थाना ले आई। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने शव की शिनाख्त के लिए सभी लोकल ग्रुप से संपर्क किया। जानकारी होने पर मृतक के स्वजन थाना पहुंचे और लाश की पहचान की। थाना प्रभारी को स्वजनों ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से मानसिक बीमारी से ग्रसित था।

-----------------

बसेरिया के समीप जोड़िया की पुलिया का रेलिग क्षतिग्रस्त

संस, निचितपुर: ईस्ट बसुरिया इंदिरा गांधी चौंक से बसेरिया जाने वाली सड़क पर दो नंबर कॉलोनी स्थित जोड़िया पर वर्षों पूर्व बने पुलिया जर्जर हो गया है। पुलिया का रेलिग का कुछ भाग टूट गया जिससे हमेशा लोगों का खतरा का संकेत दे रहा है। क्षतिग्रस्त रेलिग के कारण यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रात्रि बेला में अज्ञात वाहन के धक्के से पुल का रेलिग का कुछ हिस्सा टूट गया। इस मार्ग से होकर रोजाना काफी संख्या में छोटी व बड़ी गाड़ियां सरपट दौड़ती है। अगर पुलिया के समीप किसी कारणवश किसी भी गाड़ी की संतुलन बिगड़ जाए तो बड़ी दुर्घटना होने से कोई रोक नहीं सकता है। पुलिया के पास प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। इस दिशा में जन प्रशासन, प्रबंधन का ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधियों ने ही सुध ली है। स्थानीय लोगों ने पुलिया की मरम्मत व प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि वहां कोई दुर्घटना नहीं घट सके।

chat bot
आपका साथी