जोगता में लॉकडाउन में भी हो रही कोयला तस्करी

सिजुआ लॉकडाउन में भी कोल तस्कर बेखौफ होकर कोयला चोरी करने में लगे हुए हैं। इनमें साइकिल बाइक से कोयला ढोने वालों के अलावा चार पहिया वाहन से भी कोल तस्करी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 04:14 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:19 AM (IST)
जोगता में लॉकडाउन में भी हो रही कोयला तस्करी
जोगता में लॉकडाउन में भी हो रही कोयला तस्करी

सिजुआ : लॉकडाउन में भी कोल तस्कर बेखौफ होकर कोयला चोरी करने में लगे हुए हैं। इनमें साइकिल, बाइक से कोयला ढोने वालों के अलावा चार पहिया वाहन से भी कोल तस्करी की जा रही है। बुधवार की सुबह जोगता थाना क्षेत्र में सिजुआ 10 नंबर मोड़ के पास स्थानीय नागरिकों ने ओमनी (मारुति वैन) वाहन में कोयला ले जाते हुए पकड़ा। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन को कब्जे में ले लिया। वाहन में करीब चार क्विटल कोयला लदा हुआ था। घटना के बाद चालक वहां से भाग निकला। पुलिस ने कारोबारी सुरेश पासवान समेत वाहन मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। थानेदार जनार्दन राम ने बताया कि कांड अंकित कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वाहन मे न तो नंबर प्लेट था और न ही इंजन व चेसिस नंबर।

chat bot
आपका साथी