Lockdown Guidelines for Vehicles: बंगाल से ट्रेन व हवाई जहाज पकड़ने के लिए दिखाना होगा टिकट; इलाज के लिए रखें मेडिकल पर्ची

झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा मैथन से अंतर राज्य यात्री बस सेवा शनिवार की मध्यरात्रि के बाद से पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा । इसको लेकर एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने सभी थानेदारों को अवगत करा दिया है ।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:52 PM (IST)
Lockdown Guidelines for Vehicles: बंगाल से ट्रेन व हवाई जहाज पकड़ने के लिए दिखाना होगा टिकट; इलाज के लिए रखें मेडिकल पर्ची
कोरोना महामारी को लेकर 16 मई से 27 मई के बीच दिए गए आदेशों का पालन हो सके।

मैथन, जेएनएन : झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा मैथन से  अंतर राज्य यात्री बस सेवा  शनिवार की मध्यरात्रि के बाद से पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा । इसको लेकर एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने  सभी थानेदारों को  अवगत करा दिया है ताकि राज्य सरकार  द्वारा कोरोना महामारी को लेकर 16 मई से 27 मई के बीच दिए गए आदेशों का पालन हो सके।  आदेश में बताया गया है कि 16 मई से अंतर राज्य बस सेवा को बंद किया जाना है ताकि कोरोना महामारी की चेन को रोका जा सके। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित वाहन राज्य के बाहर जा सकते हैं । वहीं निजी वाहनों को  एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास लेना होगा जो झारखंड सरकार की बेवसाइट  से निर्गत होगा।  राज्य में प्रवेश के लिए पास अनिवार्य रूप से दिखाना होगा। हालांकि,  इलाज के लिए अस्पताल, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट  जा रहे यात्रियों को इसमें छूट मिलेगी।  इसके लिए उन्हें मेडिकल पर्ची,   रेलवे व एयर  टिकट अपने साथ रखना होगा ।  जबकि छोटे वाहन दो पहिया व तीन पहिया वाहन के लिए पास की जरूरत नहीं होगा । इस आदेश के बाद रविवार से मैथन स्थित डीबुडीह चेक पोस्ट, चिरकुंडा चेक पोस्ट, पंचेत डैम व मैथन डैम पर पुलिस की चेकिंग बढ़ा दी जाएगी। वैसे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मैथन एनच 2, मैथन डैम और चिरकुंडा चेक पोस्ट पर पिछले महीने से  ही बंगाल से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इसका अच्छा परिणाम भी देखने को मिल रहा है। टेस्ट में अब बंगाल से आने वाले  इक्का-दुक्का लोग ही संक्रमित मिल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी