सरायढेला में महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भागने में लोकल अपराधियों के हाथ Dhanbad News

तीन दिन पूर्व सरायढेला इलाके से एक महिला के गले से सोने की चेन झटकर भागने के मामले में पुलिस को लोकल अपराधियों के हाथ होने की आशंका है। पुलिस इसी बिंदु पर पुलिस छानबीन में जुटी है। हालांकि अपराधी सरायढेला इलाके के हैं ।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:49 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:49 PM (IST)
सरायढेला में महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भागने में  लोकल अपराधियों के हाथ Dhanbad News
पुलिस को लोकल अपराधियों के हाथ होने की आशंका है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : तीन दिन पूर्व सरायढेला इलाके से एक महिला के गले से सोने की चेन झटकर भागने के मामले में पुलिस को  लोकल अपराधियों के हाथ होने की आशंका है। पुलिस इसी बिंदु पर पुलिस छानबीन में जुटी है। हालांकि अपराधी सरायढेला इलाके के हैं या फिर किसी अन्य थाना क्षेत्र के यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना के एक दिन पूर्व धैया कार्मिक नगर रोड स्थित बंधन बैंक के एजेंट जितेंद्र कुमार से लूट मामले में पुलिस  फिर से कटिहार के कोढा गैंग पर आशंका जाहिर की है। पुलिस को शक है कि कोढा गैंग के अपराधी शहर में किराए का मकान लेकर रहते हैं और मौकाताड़  इस तरह की घटना को अंजाम देते है। एजेंट से लूट मामले में पुलिस कोढ़ा गैंग के अपराधियों की तलाश में जुटी है। मालूम हो कि तीन दिन पूर्व सरायढेला स्थित शीतल समुन्द्र अपार्टमेंट परिसर के पास बाइक सवार दो अपराधी खान सुरक्षा महानिदेशालय से सेवानिवृत्त विजय कुमार की धर्मपत्नी निरुपमा सोने की चेन झपट कर फरार हो गए थे। निरुपमा पैदल मार्निंग वाक करने निकल रही थी तथा अपार्टमेंट के बाहर घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इस मामले की जांच करने सिटी एसपी आर रामकुमार तथा डीएसपी मनोज स्वर्गीय भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। दोनों सीनियर पदाधिकारियों ने सराय ढेला पुलिस को कई दिशा निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल वह आस-पास इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला।  पुलिस ने अपराधियों की टोह लेने के लिए धनबाद पलाइउड सेंटर तथा प्रगति नर्सिंग होम का सीसी टीवी फुटेज भी देखा। दोनों जगहों पर सीसी टीवी फुटेज में घटना के बाद भागते हुए अपराधियों की तस्वीर दूर से कैद हुई है। हालांकि दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। बाइक सवार दोनों अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद स्टील गेट की ओर भागे थे यह प्रमाण फुटेज के आधार पर हो रहा है। स्टील गेट तक अपराधियों की तस्वीर दिख रही है लेकिन वहां से फिर किसी रास्ते दोनों अपराधी भागे, इसका पता नहीं चल पाया है। बाइक सवार अपराधियों में एक हेलमेट तथा एक मास्क लगाए हुए हैं। इसलिए उसकी पहचान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी है। सरायढेला पुलिस अपराधियों की तस्वीर कुछ लोगों से  पहचान कराने की भी कोशिश की पर फुटेज की पहचान नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी