दो साल से नहीं हुई एलएलबी सेमेस्टर एक की परीक्षा

धनबाद जिला के लॉ कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने एलएलबी सेमेस्टर एक की परीक्षा बीते दो सालों से नहीं दी है। इस कारण इनका शैक्षणिक सत्र भी पीछे चल रहा है। अब एक बार फिर से शिक्षण संस्थानों को बंद करने से इन छात्र-छात्राओं की चिता बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:20 PM (IST)
दो साल से नहीं हुई एलएलबी सेमेस्टर एक की परीक्षा
दो साल से नहीं हुई एलएलबी सेमेस्टर एक की परीक्षा

जागरण संवाददाता, धनबाद : जिला के लॉ कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने एलएलबी सेमेस्टर एक की परीक्षा बीते दो सालों से नहीं दी है। इस कारण इनका शैक्षणिक सत्र भी पीछे चल रहा है। अब एक बार फिर से शिक्षण संस्थानों को बंद करने से इन छात्र-छात्राओं की चिता बढ़ गई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं ने सोमवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रबंधन से भेंट कर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग की है।

इधर, छात्र-छात्राओं की मांगों को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआइ ने भी कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव और डीन छात्र कल्याण डॉ. एलबी सिंह को पत्र देकर परीक्षा कराने की मांग की है। एनएसयूआइ ने दिए गए आवेदन के माध्यम से बताया है कि वर्ष 2019 से एलएलबी सेमेस्टर एक की परीक्षा नहीं ली गई है। वर्ष 2020 में जब परीक्षा का समय आया तो पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। लॉकडाउन खुलने के बाद भी शैक्षणिक सत्र 2019-22 सेमेस्टर एक की परीक्षा नहीं ली गई और अब एक बार फिर शैक्षणिक संस्थानों को राज्य सरकार ने बंद कर दिया है। ऐसे में फिर से परीक्षा आयोजित होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। ऐसे में यदि छात्र छात्राएं परीक्षा नहीं देते हैं तो उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन कि जिम्मेवारी है कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए एलएलबी सेमेस्टर एक की परीक्षा आयोजित करवाए। यूनियन ने कहा के छात्र छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा देने को तैयार हैं। इस विषय में विश्वविद्यालय को जल्द निर्णय लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी