23 से शुरू होंगी एलएलबी परीक्षाएं, सेमेस्टर-6 का समय बदला

बिनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय ने एलएलबी सेमेस्टर-4 सत्र 2018-21 और सेमेस्टर-6 सत्र 2017-20 की परीक्षा संचालन अवधि में संशोधन किया है। पहले सेमेस्टर-6 की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक निर्धारित थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:13 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:13 AM (IST)
23 से शुरू होंगी एलएलबी परीक्षाएं, सेमेस्टर-6 का समय बदला
23 से शुरू होंगी एलएलबी परीक्षाएं, सेमेस्टर-6 का समय बदला

धनबाद : बिनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय ने एलएलबी सेमेस्टर-4 सत्र 2018-21 और सेमेस्टर-6 सत्र 2017-20 की परीक्षा संचालन अवधि में संशोधन किया है। पहले सेमेस्टर-6 की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक निर्धारित थी। अब सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होगी। सेमेस्टर-4 की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर एक से शाम चार बजे तक ही होगी। पहले इसे भूलवश पहली पाली लिखा गया था। दोनों परीक्षाएं 23 अक्टूबर से शुरू होंगी। तीन नवंबर तक अलग-अलग तिथियों में परीक्षा का संचालन होगा।

ला कालेज धनबाद के लिए कुमार बीएड कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आइएचके कालेज बोकारो का परीक्षा केंद्र विस्थापित कालेज बालीडीह है। ला कालेज धनबाद के छात्र छात्राओं के एडमिट कार्ड गुरुवार दोपहर बाद जारी होने की पूरी संभावना है। इसके बाद 22 अक्टूबर को कालेज अवधि तक एडमिट कार्ड कालेज काउंटर से जारी होगा। शहर से बाहर या सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले ला कालेज धनबाद के छात्र-छात्राओं को भाग-दौड़ से राहत देने के लिए परीक्षा केंद्र में एडमिट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के लिए पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड को लेकर छात्र छात्राएं परेशान न हों। जो छात्र 22 अक्टूबर तक आ सकते हैं, उन्हें कालेज में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। शहर से बाहर रहने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड दिया जाएगा। ऐसे सभी छात्र अपने पास पहचान पत्र रखें।

अमरेश चौधरी, प्रभारी प्राचार्य, ला कालेज, धनबाद

chat bot
आपका साथी