स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आकर्षण होगा लाइव स्ट्रीमिंग, धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

कोविड संक्रमण के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए धनबाद में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य समारोह सेे वंचित लोगों को इसका आनंद देने के लिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला लिया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:48 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:48 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आकर्षण होगा लाइव स्ट्रीमिंग, धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
कोरोना काल में लाइव स्ट्रीमिंग का बढ़ा प्रचलन ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवादाता, धनबाद। इस साल भी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में मुख्य समारोह होगा।  लगातार दूसरे साल इस समारोह से आम आदमी को दूर रखने की प्रशासन तैयारी कर रहा है, लेकिन दूसरी तरफ उन्हें घरों मे बैठे बैठे ही इस समारोह की लाइव स्ट्रीङ्क्षमग कर इसका आनंद देने के मूड में भी है। इसका तानाबाना इस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त संदीप ङ्क्षसह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में हुई बैठक में बुना जा चुका है।

कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मानित

सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य समारोह सेे वंचित लोगों को इसका आनंद देने के लिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करने का फैसला लिया गया है। मुख्य समारोह सुबह 9:05 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें डीएपी, जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, सीआइएसफ, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के प्लाटून हिस्सा लेंगे। कोलफील्ड अकादमी, सरायढेला की टीम द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी। संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित पोस्टर, बैनर एवं फ्लेक्स अधिष्ठापित किए जाएंगे। वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में उपस्थिति

बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक शहरी आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, एडीएम ला एंड आर्डर कुमार ताराचंद, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, एनडीसी अनुज बांडो, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीस सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी