बिहार भेजी जा रही अंग्रेजी शराब से लदी कार जब्त,एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी भीमकनाली बाघमारा थाना की पुलिस के गश्ती दल सोमवार की देर रात हरिणा-गोमो म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:34 PM (IST)
बिहार भेजी जा रही अंग्रेजी शराब से लदी कार जब्त,एक गिरफ्तार
बिहार भेजी जा रही अंग्रेजी शराब से लदी कार जब्त,एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, भीमकनाली: बाघमारा थाना की पुलिस के गश्ती दल सोमवार की देर रात हरिणा-गोमो मुख्य सड़क के किनारे निचितपुर मोड़ के समीप बंगाल नंबर की कार को पकड़ा। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 25 पेटी में करीब बारह सौ बोतल डेनिस ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके से चास निवासी बिरेन प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के अलावा चालक, गाड़ी मालिक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार बीरेन प्रधान को पुलिस कोर्ट ले गयी। थानेदार सूबेदार कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि डुमरा बस टाल के पास देर रात चेकिग अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक टोयोटा कार पूरी तेजी से नवागढ़ मोड़ की ओर से आ रही थी। उसे रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन चालक तेजी से कार चला कर गोमो रोड की ओर भागा। पुलिस ने पीछा कर निचितपुर पुर मोड़ पर कार को रुकवाया। चालक अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया, लेकिन बिरेन पकड़ा गया। थानेदार ने बताया कि कार में चास स्थित अवैध गोदाम से शराब लोड होकर चास मंदिर के समीप आता था। तस्कर वहीं से कार लेकर तोपचांची जीटी रोड पहुंचता था। वहां से दूसरी गाड़ी के जरिए बिहार जा रहा था। वहां अभी पंचायत चुनाव है। इसको लेकर शराब की अधिक मांग है। तस्करों को भी अभी बिहार में शराब की ऊंची कीमत मिल रही है। छापेमारी में थानेदार के अलावा अनि बान सिंह, सअनि चदन शर्मा अपने दलबल के साथ थे।

chat bot
आपका साथी