लायंस क्लब अब भोजन वितरण के अलावा कृत्रिम अंग का भी लगाएगी शिविर

लायंस क्लब आफ कतरास की ओर निरंतर रात्रि सेवा का 16वीं दिन भी जारी। रात्रि सेवा जिसमें सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इस आयोजन में लायंस क्लब के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी और डीपीआरओ डा. प्रियंका कुमारी अतिथि के रूप में मौजूद हुए।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 11:46 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 11:46 AM (IST)
लायंस क्लब अब भोजन वितरण के अलावा कृत्रिम अंग का भी लगाएगी शिविर
लायंस क्लब आफ कतरास की ओर निरंतर रात्रि सेवा का 16वीं दिन भी जारी।

जासं, धनबादः  लायंस क्लब आफ कतरास की ओर निरंतर रात्रि सेवा का 16वीं दिन भी जारी। बताया गया कि क्लब की ओर से जरूरतमंदों के लिए निरंतर जारी रात्रि सेवा जिसमें सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इस आयोजन में लायंस क्लब के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी और डीपीआरओ डा. प्रियंका कुमारी अतिथि के रूप में मौजूद हुए। इनके अलावा लायंस क्लब आफ कतरास नवनियुक्त के क्लब निदेशक कुमार चंदन और कोषाध्यक्ष रितेश कुमार दुबे भी मौजूद रहे। जिन्होंने अपने हाथों से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब का मूलमंत्र ही है आम जनों की सेवा और इसी को साकार करने हेतु 30 सदस्य लायंस क्लब आफ कतरास निरंतर अपनी सेवा दे रही है। यह सेवा कार्यक्रम अब जिले के जगह जगह जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। बहुत जल्द लायंस क्लब मेडिकल कैंप लगाने वाले हैं। जिसमें लोगों को ब्लड प्रेशर शुगर आदि जांच कर डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी कर सकते हैं। तथा कृत्रिम पैर व हाथ आदि अंग का भी व्यवस्था की जा रही है। इसको एक शिविर के माध्यम से इन लोगों को सेवा दी जाएगी। जिसमें धनबाद जिले के साथ अन्य जिले के भी लोग लाभ ले सकते हैं। इस आयोजन की सफल बनाने के लिए लायंस क्लब आफ कतरास के सचिव विष्णु प्रसाद चौरसिया, प्रथम उपाध्यक्ष संजय कुमार, सर्विस चेयर पर्सन डा. स्वतंत्र कुमार मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी