Dhanbad Weather Today Update: बादलों के साये में हुई सुबह, आसमान से गिर रहीं रिमझिम-रिमझिम फुहारें; अभी ऐसा ही रहेगा माैसम

Dhanbad Weather Report मौसम विभाग की मानें तो अगले कई दिनों तक धनबाद का मौसम बदलता रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है। पर भारी बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर दिख रहा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 06:57 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 08:19 AM (IST)
Dhanbad Weather Today Update: बादलों के साये में हुई सुबह, आसमान से गिर रहीं रिमझिम-रिमझिम फुहारें; अभी ऐसा ही रहेगा माैसम
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण हो रही बारिश ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का प्रभाव धनबाद और इसके आसपास के जिलों में दिखने लगा है। सोमवार देर रात से ही आसमान से फुहारें गिर रहीं हैं। मंगलवार को बादलों के ओट में सुबह हुई। थम-थमकर बूंदाबांदी हो रही हैं। कहीं-कहीं अच्छी बारिश भी हुई। दिनभर माैसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। सोमवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हुई। सुबह से शाम तक बादलों की आवाजाही के बाद देर रात मौसम सुहाना हो गया। ठंडी हवाओं ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। 

हल्की बारिश होगी, तेज की संभावना नहीं

मौसम विभाग की मानें तो अगले कई दिनों तक धनबाद समेत आसपास का मौसम बदलता रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है। पर भारी बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर ओडिशा और आंध्र प्रदेश में ज्यादा दिखने की संभावना है। लो प्रेशर के बादल उसी ओर आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही मानसूनी बादलों की श्रृंखला भी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहे हैं। इससे अगले दो-तीन दिनों तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उस ओर जाने वाले बादलों से झारखंड में कुछ जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। 7 सितंबर को राज्य के कई हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद 8 से 10 सितंबर तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। हालांकि भारी बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है।

तापमान में दो डिग्री तक गिरावट

बारिश के साथ ही तापमान में भी बदलाव होगा। सोमवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 35 डिग्री पर रहा । मंगलवार को इसमें 2 डिग्री की कमी आ सकती है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर जा सकता है। पर बुधवार से इसमें फिर इजाफा होने के आसार हैं।बुधवार के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। 10 सितंबर तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है। यानी इस हफ्ते गर्मी से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है। पर अगर बादलों की आवाजाही होती रही और रुक रुक कर बारिश हुई तो तापमान में कमी आ जाएगी। इससे गर्मी से राहत मिल जाएगी

chat bot
आपका साथी