बाघमारा में ढुलू का आतंक राज खत्म: जलेश्वर

संवाद सहयोगी बरोरा मैं बेहराकुदर के मंच से उन लोगों को चुनौती देता हूं। कार्यकता पर आंच नहीं आने दूंगा। बाघमारा से ढुलू का आतं्क राज खत्म हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:22 PM (IST)
बाघमारा में ढुलू का आतंक राज खत्म: जलेश्वर
बाघमारा में ढुलू का आतंक राज खत्म: जलेश्वर

संवाद सहयोगी, बरोरा: मैं बेहराकुदर के मंच से उन लोगों को चुनौती देता हूं, जो लोग इतने दिनों से बाघमारा में आतंक का राज कायम कर लोगों को डरा-धमका रहे हैं। अगर हमारे साथियों को किसी तरह की खरोंच भी आई तो हम उन्हें छोड़नेवाले नहीं हैं। ईंट से ईंट बजाकर रख देंगे। अब बाघमारा में ढुलू का आतंक राज खत्म हो चुका है। आइए हम सब हाथ मिलकर एक शक्ति का निर्माण कर आस पास रोजगार की तलाश करें। उक्त बातें बाघमारा के पूर्व विधायक सह कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने रविवार को बेहराकुदर में आयोजित मिलन सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आप डरिये नहीं अड़िये। अड़ने से ही भयमुक्त समाज बनेगा और आपको आपका अधिकार के साथ-साथ रोजी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव में बेरोजगारों को रोजगार, कोलियरियों में डीओ ओपन टू आल का वादा किया था। आज डंप पर लोग रोजगार के साथ डीओ लगा रहे हैं तो लोगों को हजम नहीं हो रहा है। डुमरा, दरिदा की हड़पी गई जमीन को मुक्त करने की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने मिलन समारोह में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले का स्वागत किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता अशोक लाल, सुनील सिंह, लगनदेव यादव, महेंद्र सिंह, बलराम साव आशू सिंह, बैजनाथ सिंह, रामरतन मंडल, रंजीत सिंह, प्रदीप पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी