शहरपुरा में लगा विधिक जागरूकता शिविर

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को उकमा पंचायत के शहरपुरा गांव में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:47 PM (IST)
शहरपुरा में लगा विधिक जागरूकता शिविर
शहरपुरा में लगा विधिक जागरूकता शिविर

पूर्वी टुंडी : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को उकमा पंचायत के शहरपुरा गांव में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें सिविल जज जूनियर डिवीजन सेकेंड निर्भय प्रकाश ने गरीबी उन्मूलन के विषय पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को उनके अधिकारों से अवगत कराया। लोगों को सुलभ व त्वरित न्याय दिलाने के लिए लोक अदालत में आवेदन देकर मामलों का निपटारा करने की अपील की। सीओ राकेश भूषण सिंह ने शिविर के माध्यम से कई जमीन संबंधी मामलों का निपटारा मौखिक तरीके से किया और विवादों का सुलह कराने के लिए लोगों से अंचल कार्यालय में आवेदन देने की अपील की। इस मौके पर पीएलवी ओम प्रकाश दास व लाल सोरेन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुखलाल हेंब्रम, थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो, डालसा के सदस्य सौरव सरकार अरुण कुमार, राजेश सिंह, नागरिक समिति के संयुक्त सचिव शंकर दे आदि लोग उपस्थित थे। गोविदपुर सेवा समिति ने बरवाटांड़ मोड़ में चलाया सफाई अभियान

गोविदपुर : गोविदपुर सेवा समिति ने बरवाटांड़ मोड़ में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बजरंगबली मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। इस दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि इस तरह का अभियान सप्ताह में एक दिन चलाया जाएगा। छठ के पूर्व तक यह अभियान लगातार चलता रहेगा। सफाई अभियान में मजीद अंसारी नौशाद आलम, तालेश्वर साव, खगेन चौधरी, सुलतान अंसारी, सुरेश महतो, विनोद रजवार, भरत हजारी, अर्जुन गोस्वामी, शिवा गोस्वामी, लाल मोहन राय, आनंद महतो, अशोक हेंब्रम, शरद रजवार, मनोज महतो, दिनेश गोस्वामी, दक्षिणेश्वर चौधरी आदि लोग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी