लाला की हत्या में पाचक के भाई मिस्टर एवं राजू पर मुकदमा

धनबाद आजादनगर की गफ्फार कॉलोनी में मदर हलीमा स्कूल का संचालन करने वाले जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या में पप्पू पाचक के भाई मिस्टर खान एवं राजू झारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:07 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 02:07 AM (IST)
लाला की हत्या में पाचक के भाई मिस्टर एवं राजू पर मुकदमा
लाला की हत्या में पाचक के भाई मिस्टर एवं राजू पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, धनबाद : आजादनगर की गफ्फार कॉलोनी में मदर हलीमा स्कूल का संचालन करने वाले जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या में पप्पू पाचक के भाई मिस्टर खान एवं राजू झारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। अजीज नगर के दानिश खान और वासेपुर के डबलू खान को भी नामजद आरोपित बनाया गया है। लाला खान के साले शहबाज आलम ने गुरुवार रात बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। वासेपुर से गोविंदपुर तक ऐसी चर्चा है कि पुलिस ने राजू झारी को उठा लिया है। इधर, प्राथमिकी दर्ज कराने के पहले सुबह में रांगाटांड़ के पुराने कब्रिस्तान में लाला खान को सुपुर्द ए खाक किया गया। शहबाज आलम द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि उनके बहनोई सामाजिक व्यक्ति थे। आम लोगों की भलाई करते थे। वे स्कूल भी चलाते थे। उनका जमीन का भी कारोबार था। मिस्टर खान, राजू झारी, दानिश खान एवं डबलू खान रंगदारी की मांग करते थे। इसलिए आशंका है कि चार शूटरों के जरिए इन्हीं लोगों ने बहनोई की हत्या कराई है। हत्याकांड में और भी लोग हो सकते हैं। शादाब की लच्छा दुकान से कई लोगों ने देखी वारदात

वासेपुर में एचडीएफसी एटीएम के सामने बुधवार को लाला खान को जब गोली मारी गई तब ठीक सामने शादाब आलम की लच्छा की दुकान पर कई लोग थे। उन लोगों ने पूरी वारदात को देखा है। बैंक मोड़ पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है। पुलिस को यकीन है कि जल्द शूटर चिह्नित हो जाएंगे। पहला कांड जिसमें दो बार घटनास्थल पर गए एसएसपी

एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने गुरुवार को फिर वासेपुर में जाकर मौका ए मुआयना किया। जब्बार मस्जिद के सामने उन्होंने तीन दर्जन से अधिक जवानों को तैनात किया। अधिकारियों को हिदायत दी कि हर संदिग्ध चेहरे पर निगाह रखें। लाला खान की हत्या पहला ऐसा कांड है जिसकी तह तक जाने के लिए एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने दो बार मौका ए मुआयना किए। ::: इनसेट ::: चांद रात को ही पप्पू पाचक को मारी गई थी गोली 25 जून 2017 को पुराना बाजार में पप्पू पाचक को गोली मारी गई थी। वह चांद रात की रात थी। पप्पू पाचक भी जमीन का कारोबार करता था। पप्पू की हत्या में फहीम खान के लोगों का नाम आया था। लाला खान के भी फहीम खान से बेहतर ताल्लुकात रहे हैं।

chat bot
आपका साथी