जमीन के कारण लाला को मिली दो गज जमीन

आजादनगर में मदर हलीमा स्कूल का संचालन करने के साथ जमीन का कारोबार करने वाले लाला खान की हत्या का कारण जमीन और उससे हुई कमाई है। प्रारंभिक अनुसंधान के बाद पुलिस आश्वस्त है कि लाला की हत्या के सारे सुराग वासेपुर में ही है। रमजान के पाक महीने में लाला को मारने की साजिश रचने वाला वासेपुर का है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:22 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:22 AM (IST)
जमीन के कारण लाला को मिली दो गज जमीन
जमीन के कारण लाला को मिली दो गज जमीन

जागरण संवाददाता, धनबाद : आजादनगर में मदर हलीमा स्कूल का संचालन करने के साथ जमीन का कारोबार करने वाले लाला खान की हत्या का कारण जमीन और उससे हुई कमाई है। प्रारंभिक अनुसंधान के बाद पुलिस आश्वस्त है कि लाला की हत्या के सारे सुराग वासेपुर में ही है। रमजान के पाक महीने में लाला को मारने की साजिश रचने वाला वासेपुर का है। कई सालों से किसी न किसी परिवार की ईद खराब करने के लिए वासेपुर में हत्या हो रही है। कई सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को हत्यारों के बारे में सुराग दिए हैं। पुलिस लगातार हत्यारों का पीछा कर रही है। यकीन है कि जल्द उन्हें दबोच लिया जाएगा। लाला खान ने भूली मौजा में 38 एकड़ जमीन का सौदा तय किया था। इतनी बड़ी जमीन लेने में नाम आने के बाद लाला खान कई लोगों की निगाहों में आ चुके थे। जमीन के कारोबार पर कुछ आपत्ति भी हुई थी तो लाला सामने आए थे। भूली ओपी पुलिस को भी इस बाबत जानकारी मिली थी। हालांकि, लाला खान का व्यक्तिगत व्यवहार ऐसा था कि पुलिस भांप नहीं पाई कि उन्हें मारा भी जा सकता है। वासेपुर में जमीन के कारोबार में गोपी खान की भी दखल है। इस वजह से पुलिस के अनुसंधान के दायरे में गोपी और उसके कई लोग भी हैं। ::: वर्जन ::: लाला खान की हत्या के मामले में सारे पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। हम सही दिशा में है। यकीन है कि जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे। रणधीर कुमार, थाना प्रभारी, बैंक मोड़

chat bot
आपका साथी