UGC NET Exam 2021: 11 दिन तक चलेगी परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया दिशा-निर्देश

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र विस्तृत जानकारी के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in एवं ugcnet.nta.nic.in पर यूजीसी नेट की सूचना विवरणिका देख सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलना शुरू हो गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 09:56 AM (IST)
UGC NET Exam 2021: 11 दिन तक चलेगी परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया दिशा-निर्देश
यूजीसी ने नेट की परीक्षा की तिथि जारी की ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। यूजीसी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी नेट की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। यह परीक्षा दो मई से शुरू होकर 17 मई तक चलेगी। कुल 11 दिन दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, दस, 11, 12, 14 और 17 मई परीक्षा दो पालियों में होगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र विस्तृत जानकारी के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in एवं ugcnet.nta.nic.in पर यूजीसी नेट की सूचना विवरणिका देख सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलना शुरू हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी दो मार्च से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का शुल्क भुगतान तीन मार्च तक किया जा सकेगा। यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छा माैका है। वह परीक्षा देने के लिए फॉर्म भरने की तैयारी में जुट गए हैं।

परीक्षा का स्वरूप  प्रथम पाली : 100 अंक, 50 बहुविकल्पीय प्रश्न, सुबह नौ से 12 बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा। -द्वितीय पाली : 200 अंक, 50 बहुविकल्पीय प्रश्न, दोपहर तीन से छह बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा।

chat bot
आपका साथी