PM Kisan Samman Nidhi: अगर नहीं मिली 8वीं किस्त तो परेशान न हों, इस Toll Free नंबर 1800115526 पर करें शिकायत

PM Kisan Samman Nidhi अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपको इसकी 8वीं किस्त नहीं मिली है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन- PM Kisan Helpline No. 155261 या Toll Free नंबर 1800115526 पर कॉल कर सकते हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:14 AM (IST)
PM Kisan Samman Nidhi: अगर नहीं मिली 8वीं किस्त तो परेशान न हों, इस Toll Free नंबर 1800115526 पर करें शिकायत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। PM Kisan Samman Nidhi Yojana ( प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ) योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के खाते में 8वीं किस्त जारी कर दी है। इस योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खाते में हर चार महीने में 2 हजार रुपये और एक साल में कुल 6 हजार रुपये भेजती है। यह योजना 1 दिंसबर, 2018 को लागू हुई थी। इसके तहत सभी छोटे और सीमांत किसानों को योजना का लाभ मिलता है। इस योजना के तहत झारखंड के करीब 11 लाख किसानों के खाते में रुपये पहुंचते हैं। 8वीं किस्त प्रधानमंत्री ने 14 मई को जारी की। धनबाद समेत झारखंड के जिन किसानों के खाते में अभी तक रुपये नहीं पहुंचे हैं उन्हें चिंतित होने की बात नहीं है।

प्रति किसान 2 हजार रुपये की मदद

प्रधान किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8वीं किस्त जारी कर दी गई। अब सभी लाभार्थी किसानों के खातों में दो हजार रुपये की रकम पहुंच रहे हैं। अब इसकी 8वीं किस्त जारी कर दी गई है। राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना गाइडलाइन के मुताबिक सहायता के लिए पात्र हैं। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर किया जाएगा। पीएम किसान किस्त और स्थिति की जांच कैसे करें, इसके लिए स्टेप-टू-स्टेप प्रोसेस यहां देखें।

ऐसे करें पीएम-किसान किस्त की जांच

सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

अब होमपेज पर किसान कॉर्नर सेक्शन देखें

Beneficiary status ऑप्शन चुनें। यहां, लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है।

लिस्ट में किसान का नाम और उसके बैंक अकाउंट में भेजी गई राशि होगी।

अब या तो अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालें।

इसके बाद Get Data पर क्लिक करें।

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला तो चिंता की बात नहीं

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपको इसकी 8वीं किस्त नहीं मिली है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन- PM Kisan Helpline No. 155261 या Toll Free नंबर 1800115526 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप आधिकारिक ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.

पेमेंट स्टेट्स चेक करने का तरीका

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

अब मेन्यू बार से 'किसान कॉर्नर' पर क्लिक करें

आपकी स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे (a) आधार नंबर, (b) अकाउंट नंबर, और (c) मोबाइल नंबर

आप किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट के चेक की जांच कर सकते हैं

इसके बाद Get Data ऑप्शन पर क्लिक करें। पीएम-किसान की स्थिति आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी, और आपको सभी लेनदेन की लिस्ट मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी