CIMFR: यह शीर्ष शोध संस्थान पीएचडी करने का दे रहा अवसर, इस तारीख तक कर सकते ऑनलाइन आवेदन

PhD From CIMFR अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ-साथ अपने गाइड के पास सीधे आवेदन देना होगा। आवेदन अपने उस समन्वय को देंगे जिनके साथ परियोजना में काम कर रहे हैं या शोध कार्य के लिए इच्छुक हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:19 AM (IST)
CIMFR: यह शीर्ष शोध संस्थान पीएचडी करने का दे रहा अवसर, इस तारीख तक कर सकते ऑनलाइन आवेदन
केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। पीएचडी करने की सोच रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर। उन्हें देश के शीर्ष शोध संस्थान ने पीएचडी करने का मौका देने का एलान कर दिया है। केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) ने एकेडमी आफ साइंटिफिक एंड इन्नोवेटिव रिसर्च के अगस्त 2021 सत्र के पीएचडी कार्यक्रम के लिए प्रवेश की सूचना जारी कर दी है। पीएचडी करने को इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीएसआईआर वैज्ञानिक ग्रेड 4 और तकनीकी कर्मचारी ग्रेड 3  में जो सिम्फर में न्यूनतम एक वर्ष की अवधि से कार्यरत अध्ययन परियोजना सहायक जो योग्यता रखते हैं, उन्हें भी आवेदन की अनुमति मिलेगी। इन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ-साथ अपने गाइड के पास सीधे आवेदन देना होगा। आवेदन अपने उस समन्वय को देंगे जिनके साथ परियोजना में काम कर रहे हैं या शोध कार्य के लिए इच्छुक हैं। 

इन्हें मिलेगी अनुमति

पीएचडी विज्ञान - सिंफर पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्रता भी तय कर दी है  सीएसआईआर यूजीसी नेट जेआरएफ की किसी वैध, इंस्पायर या अन्य समकक्ष राष्ट्रीय विज्ञान रसायन, भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक, भूविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी से पीजी कर चुके छात्र-छात्राएं।  पीएचडी अभियांत्रिकी - अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड या सीएसआईआर यूजीसी या समकक्ष राष्ट्रीय स्तर की इकाई समेत खनन, रसायन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक पर्यावरण अभियांत्रिकी, भूविज्ञान भूविज्ञान अभियांत्रिकी, भू भौतिकी , जैव प्रौद्योगिकी, इंधन/ खनिज अभियंत्रिकी जैसे समकक्ष डिग्री।

यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

http://acsir.cmli.in

chat bot
आपका साथी