अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुआ व्यवसायी तेजपाल और उसका चालक, फिराैती देकर रिहाई की चर्चा

तेजपाल सिंह व उसके चालक का अपहरण 17 अप्रैल को फॉरच्यूनर गाड़ी के साथ हुआ था। अपहरणकर्ताओं ने फॉरच्यूनर को निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह में जीटी रोड किनारे छोड़ दिया था।

By mritunjayEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 12:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 02:47 PM (IST)
अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुआ व्यवसायी तेजपाल और उसका चालक, फिराैती देकर रिहाई की चर्चा
अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुआ व्यवसायी तेजपाल और उसका चालक, फिराैती देकर रिहाई की चर्चा

कुमारधुबी, जेएनएन। आसनसोल पुलिस के लिए सिरदर्द बना  सालानपुर थाना (प.बंगाल) क्षेत्र के कोदोभीटा से अपहृत आसनसोल एलॉयज के मालिक जोगेंद्र सिंह के पुत्र तेजपाल सिंह (26) व उसका चालक कुमारधुबी 4 नंबर उडिय़ा धौड़ा निवासी रवि कुमार उर्फ पुन्नू मंगलवार सुबह अपने-अपने घर वापस आ गया। एक माह तीन दिन तक मालिक व चालक अपहरणकर्ताओं के कब्जे में रहा।

चर्चा है कि फिरौती के रूप में मोटी रकम अपहरणकर्ताओं को चुकाने के बाद ही दोनों को छोड़ा गया है। फिरौती की रकम करोड़ों में बताई जा रही है। बंगाल पुलिस को अपहृत दोनों के सकुशल लौटने की सूचना मिलते ही मंगलवार दोपहर तीन बजे उसे पूछताछ के लिए कुमारधुबी स्थित आवास से ले गई है।

ज्ञात हो कि तेजपाल सिंह व उसके चालक का अपहरण 17 अप्रैल को फॉरच्यूनर गाड़ी के साथ हुआ था लेकिन अपहरणकर्ताओं ने फॉरच्यूनर को निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह में जीटी रोड किनारे छोड़ दिया था जिसे बंगाल पुलिस ने उसी दिन बरामद कर लिया था। चालक रवि की पत्नी व मां ने बताया कि सुबह वह घर आया और बिना किसी से कुछ बात किए सो गया। इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी