Dhanbad: डीसी- इंटरसिटी ट्रेनों के परिचालन सहित यात्री सुविधाओं को लेकर मथुरा ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

डीसी ट्रेन का परिचालन और कोरोना काल के दौरान धनबाद - चन्द्रपुरा और धनबाद - गोमो रेल मार्ग में बंद की गई ट्रेनों को पुनः चालू करने सहित अन्य मांगों को लेकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो डीआरएम आशीष बंसल से मिले।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:35 PM (IST)
Dhanbad: डीसी- इंटरसिटी ट्रेनों के परिचालन सहित यात्री सुविधाओं को लेकर मथुरा ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
मांगों को लेकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो डीआरएम आशीष बंसल से मिले। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

संवाद सहयोगी, कतरास: डीसी ट्रेन का परिचालन और कोरोना काल के दौरान धनबाद - चन्द्रपुरा और धनबाद

- गोमो रेल मार्ग में बंद की गई ट्रेनों को पुनः चालू करने सहित अन्य मांगों को लेकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो डीआरएम आशीष बंसल से मिले। यात्रियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापम सौंप कर निदान की दिशा में शीघ्र पहल किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोयलांचल के लोगों को रांची मुख्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चालू करने, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन को डीसी लाईन में चलाने, डाउन एल्लेपी ट्रेन को कतरासगढ स्टेशन पर ठहराव करने, डीसी ट्रेन पुन: चालू करने, कतरासगढ़ दो नंबर प्लेट फार्म पर ओवर ब्रिज, समुचित लाईट की व्यवस्था करने, गोशाला नया रेल पुल निर्माण के लिए अनुमति देने, कतरासगढ स्टेशन होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव, निचितपुर और मतारी स्टेशन का सौंदर्यीकरण आदि मांगों को रखा। विधायक के साथ झामुमो के जिला सचिव पवन महतो, बसंत महतो, जगदीश चौधरी, बलराम महतो, मुखिया जयंती देशी, मंटु चौहान, संतोष रवानी, संतोष साव, सरवर आलम आदि थे।

chat bot
आपका साथी