कांटा पहाड़ी में बिजली पोल से गिरकर ठेकेदार के कर्मी की मौत

कतरास-तेतुलमारी बुधवार की देर रात वेस्ट मोदीडीह कोलियरी अंर्तगत कांटापहाड़ी वजन के पास कार्य के दौरान बिजली पोल से गिरकर 35 वर्षीय ठेका कर्मी किशोर रजक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में सहयोगी उसे इलाज के लिए निचितपुर अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 09:42 PM (IST)
कांटा पहाड़ी में बिजली पोल से गिरकर ठेकेदार के कर्मी की मौत
कांटा पहाड़ी में बिजली पोल से गिरकर ठेकेदार के कर्मी की मौत

संवाद सहयोगी, कतरास-तेतुलमारी: बुधवार की देर रात वेस्ट मोदीडीह कोलियरी अंर्तगत कांटापहाड़ी वजन के पास कार्य के दौरान बिजली पोल से गिरकर 35 वर्षीय ठेका कर्मी किशोर रजक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में सहयोगी उसे इलाज के लिए निचितपुर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। धनबाद के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह बीसीसीएल के ठेकेदार के अधीन बिजली मिस्त्री का काम करता था। शाम करीब पांच बजे वह तेतुलमारी सुभाष चौक स्थित अपने घर से ड्यूटी आया था। रात करीब 10:30 बजे वह कांटा पहाड़ी वजन घर के पास पोल पर चढ़ कर तार दुरुस्त कर रहा था, तभी वह नीचे गिरकर जख्मी हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। किशोर के आश्रित के आश्रितों पर दुख पहाड़ टूट पड़ा है। वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इधर घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। कमाउ पुत्र की मौत से आश्रितों पर दुख का पहाड़ : किशोर के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह घर का इकलौता कमाउ पुत्र था। ड्यूटी आते समय बच्चों के लिए समोसा लेकर आने की बात कह घर से निकल था। पत्नी ने कहा कि रात में जख्मी होने की जानकारी मिली। पिता श्याम रजक ने बताया कि वह दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई मूकबधिर है। उसी की कमाई से घर परिवार का भरण पोषण होता था। किशोर को दो पुत्र व एक पुत्री है।

chat bot
आपका साथी