लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था से रूबरू हुए निदेशक कार्मिक, दिए निर्देश

लोयाबाद निदेशक कार्मिक पीआर मल्लिकार्जुन राव गुरुवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के पीएमई आकस्मिक विभाग दवाखाना ओपीडी एक्सरे विभाग ओपीडी नेत्र पैथालाजी व ईसीजी विभाग स्टोर रूम व चिकित्सक के कमरों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 06:40 PM (IST)
लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था से रूबरू हुए निदेशक कार्मिक, दिए निर्देश
लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था से रूबरू हुए निदेशक कार्मिक, दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, लोयाबाद: निदेशक कार्मिक पीआर मल्लिकार्जुन राव गुरुवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के पीएमई, आकस्मिक विभाग, दवाखाना, ओपीडी, एक्सरे विभाग ओपीडी, नेत्र, पैथालाजी व ईसीजी विभाग, स्टोर रूम व चिकित्सक के कमरों का निरीक्षण किया। कैजुअल्टी विभाग को नील से व्हाइट करने, सभी जगहों पर पड़ी गंदगी, फाइलों का रख रखाव ठीक नहीं रहने व एक्सपायरी सलाईन को देखकर अस्पताल के चिकित्सकों व कोल अधिकारियों को फटकार लगाया। अस्पताल को स्वच्छ रखने व एक्सपायरी स्लाइन व दवाओं को हटाने की हिदायतें दी। उन्होंने अपने आंख की जांच कराई और शरीर का वजन कराया। लंबाई मापक मशीन से अपनी लंबाई भी मापी। इस दौरान खराब पाई गई मशीनों व पुरानी खराब पड़ी ट्यूब लाइटों को शीघ्र बदलने का निर्देश दिया। अस्पताल में एक्सरे मशीन को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया। बताया कि अस्पताल की समस्याओं व व्यवस्था को जानने के लिए आए थे। चिकित्सकों से बात कर अस्पताल की कमियों को दूर करने व व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में क्या क्या कमियां पाई गई इस सवाल से वे बचते रहे। उनके साथ जीएम पीके दुबे, जीएम वेलफेयर भवानी शंकर घोष, जीएम पीएंडआईआर एसएन सिन्हा, जीएमपी विद्युत साहा, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. यूके सिन्हा, एपीएम मनीष कुमार, डा. आरडी मिश्रा, डा. एडी मिश्रा, डा. रोहित मोहन विरुली, आरके सिंह, अनंत कुमार, असीम कुमार दत्ता, भरत गुप्ता, आदि शामिल थे। सिजुआ गेस्ट हाउस का किया निरीक्षण :

तेतुलमारी: निदेशक पीआर मलिकार्जुन राव तेतुलमारी स्थित सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समीप बने गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया। कार्यालय में बने फर्नीचर संबंधी जानकारी लिया। सिजुआ जीएम पीके दुबे, एजीएम केआर सत्यार्थी आदि थे।

chat bot
आपका साथी