नियोजन को लेकर झामुमो व माले समर्थकों ने किया आउटसोर्सिग का चक्का जाम

बाघमारा स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग को लेकर झामुमो व भाकपा माले समर्थकों ने सोमवार को ब्लाक दो क्षेत्र के बेनीडीह स्थित मां अंबे माइनिग आउटसोर्सिग कंपनी का चक्का जाम कर दिया। इससे कंपनी का उत्पादन कार्य तीन घंटे तक ठप रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:55 PM (IST)
नियोजन को लेकर झामुमो व माले समर्थकों ने किया आउटसोर्सिग का चक्का जाम
नियोजन को लेकर झामुमो व माले समर्थकों ने किया आउटसोर्सिग का चक्का जाम

संवाद सहयोगी, बाघमारा : स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग को लेकर झामुमो व भाकपा माले समर्थकों ने सोमवार को ब्लाक दो क्षेत्र के बेनीडीह स्थित मां अंबे माइनिग आउटसोर्सिग कंपनी का चक्का जाम कर दिया। इससे कंपनी का उत्पादन कार्य तीन घंटे तक ठप रहा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकपा नेता बलदेव वर्मा व झामुमो नेता अजमुल अंसारी ने कहा कि मां अंबे कंपनी स्थानीय ग्रामीणों, विस्थापितों को नियोजन नहीं देकर बाहर से मजदूरों को लाकर कार्य करवा रही है। अगर कंपनी यहां कोयला निकालेगी तो स्थानीय ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार देना होगा। ऐसा नहीं करने पर कंपनी को काम नहीं करने दिया जाएगा। कहा कि बीसीसीएल परियोजना प्रभावित लोगों को प्राथमिकता देने की शर्त पर ही किसी भी कंपनी को आउटसोर्सिग का कार्य करने देने की अनुमति देती है। लेकिन मां अंबे माइनिग प्रबंधन कानून का भय दिखाकर यहां के लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों दलों के कार्यकर्ता उत्खनन स्थल पर झंडा गाड़कर बैठ गए। सूचना पाकर बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव आंदोलन स्थल पर पहुंचे। आंदोलन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी जिला मुख्यालय से मंगवाया गया था। थाना प्रभारी ने आंदोलनकारियों से वार्ता किया, लेकिन वे लोग कंपनी के साथ वार्ता का लिखित आश्वासन देने की मांग कर रहे थे। काफी जिच के बाद आउटसोर्सिग प्रबंधन ने बुधवार को वार्ता करने का लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ। आंदोलन में संजय प्रमाणिक, मनोज कुम्हार, बुबाई चटर्जी, आशिफ खान, शमसाद खान, भुनेश्वर दास, दीपक यादव, राजू प्रमाणिक आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी