पश्चिम बंगाल से स्क्रेप लेकर यूपी जा रही आठ ट्रक चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पांच गए जेल

तोपचांची पश्चिम बंगाल से यूपी जा रही लौह सामग्री से लदी आठ ट्रकों के पकड़े जाने के मामले में गहन जांच पड़ताल के बाद तोपचांची थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। हिरासत में लिए गए पांच चालकों को पुलिस ने कोर्ट में हाजिर किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:58 PM (IST)
पश्चिम बंगाल से स्क्रेप लेकर यूपी जा रही आठ ट्रक चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पांच गए जेल
पश्चिम बंगाल से स्क्रेप लेकर यूपी जा रही आठ ट्रक चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पांच गए जेल

संवाद सहयोगी, तोपचांची : पश्चिम बंगाल से यूपी जा रही लौह सामग्री से लदी आठ ट्रकों के पकड़े जाने के मामले में गहन जांच पड़ताल के बाद तोपचांची थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। हिरासत में लिए गए पांच चालकों को पुलिस ने कोर्ट में हाजिर किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस सभी ट्रकों के चालक, मालिक व धंधेबाज को आरोपित बनाया है। जांच में पश्चिम बंगाल के लोहा माफिया का नाम सामने आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच कर रही डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि ट्रकों पर कई तरह के लौह स्क्रेप हैं, जिसका कोई वैध कागजात पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रथम दृष्टया लौह स्क्रेप अवैध प्रतीत होता है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल से अवैध लौह सामग्री लेकर जीटी रोड के जरिए ट्रकों के यूपी जाने की सूचना पर धनबाद जिले की पुलिस हरकत में आ गई थी। कई जगहों पर पुलिस निगरानी कर रही थी। बाघमारा के डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर उनके हाउस गार्ड ने शीघ्र तोपचांची में नाकेबंदी कर एक-एक कर ट्रकों को पकड़ा था। इसके बाद मामले की जांच डीएसपी ने स्वयं शुरू की। पकड़े गए ट्रक पश्चिम बंगाल के आस्था ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है। जेल भेजे गए चालकों में आसनसोल जामुड़िया के प्रेम सागर, बिहार के बक्सर निवासी सुगंध यादव, हजारीबाग जिला के बरही निवासी योगेंद्र पांडे, चिरकुंडा के एम पटेल, राजस्थान के ललित शर्मा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी