चोरी गई पांच बाइक बरामद, चार गिरफ्तार

गोमो बाजार पुलिस ने मोटर साइकिल चोरों के संगठित गिरोह का उद्भेदन किया है। पुलिस ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 05:04 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:19 AM (IST)
चोरी गई पांच बाइक बरामद, चार गिरफ्तार
चोरी गई पांच बाइक बरामद, चार गिरफ्तार

गोमो बाजार: पुलिस ने मोटर साइकिल चोरों के संगठित गिरोह का उद्भेदन किया है। पुलिस ने पांच मोटर साईकिल बरामद किया, जो विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी गई थी। गिरोह के आफताब आलम उर्फ प्रिस, सैफ अली उर्फ बिट्टू, मो. शफीक उर्फ सलमान, सुनील पंडित को हिरासत में लिया गया है। रविवार को हरिहरपुर थाना में डीएसपी ने बताया कि टीम में निरीक्षक रामप्यारे राम, थानेदार अगनु भगत, सअनि सुदामा मिज, सुदामा राम शामिल थे। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना आधार पर पुराना बाजार चमड़ा गोदाम संदेही आफताब आलम उर्फ प्रिस एवं शैफअली उर्फ बिट्टू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना दोष स्वीकार किया। प्रिस के स्वीकारोक्ति व निशानदेही पर उसके दो सहयोगी मो. शफीक उर्फ सलमान एवं सुनील पंडित दोनों को तेलो से गिरफ्तार किया गया। आफताब के घर से होंडा साइन के अलावा गैस सिलिडर, रिच कटर के अलावा पेंट किया हुआ टीवीएस मोटर साइकिल बरामद हुआ। बाघमारा से चोरी गयी मोटर साइकिल सैफ अली के निशानदेही पर बरामद किया गया। बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा कॉलोनी से चोरी गई रामशंकर राम की ग्लैमर मोटर साइकिल लालूडीह मंसूरी मोहल्ला से बरामद हुई। जिसे चोरों ने सरफराज के यहां बेचा था। आफताब के घर से एक सफेद रंग की मोटर साइकिल जब्त किया गया। 26 जून को राजगंज में वाहन चेकिग के दौरान बिना दस्तावेज की पकड़ाई थी। इस मामले में सलमान व सुनील का नाम आया है। सैफ अली 2016 में जेल जा चुका है। हिरासत में लिए गए अपराधियों को न्यायालय भेज दिया गया है। बता दें कि बंधन बैंक कर्मी राकेश कुमार पासवान की बाइक 6 अगस्त की शाम हरहिरपुर थाना क्षेत्र के हाजी मुहल्ला स्थित काली मंदिर के समीप से चोरी हुई थी। इसी मामले के अनुसंधान के दौरान संगठित गिरोह का उद्भेदन हुआ।

chat bot
आपका साथी