लगातार तीसरे दिन रामकनाली ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की योजना को दिया अंजाम

कतरास रामकनाली ओपी क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी अपराधियों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कर्मियों को कब्जे में लेकर लूट की योजना को अंजाम दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 04:57 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:19 AM (IST)
लगातार तीसरे दिन रामकनाली ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की योजना को दिया अंजाम
लगातार तीसरे दिन रामकनाली ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की योजना को दिया अंजाम

कतरास: रामकनाली ओपी क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी अपराधियों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कर्मियों को कब्जे में लेकर लूट की योजना को अंजाम दिया। यह घटना रामकनाली फिल्टर प्लांट, दो नंबर बंद भूमिगत खदान व केशलपुर विद्युत सब स्टेशन पर घटी। अपराधियों ने केबल, कैंपलेंप, साइकिल, मोबाइल व नकदी लिया है। केबल लूट से इलाके में दिन भर जलापूर्ति ठप रही। स्थानीय पुलिस पुलिस मौके पर छानबीन कर वापस लौट गई। पहली घटना: रामकनाली फिल्टर प्लांट पर अपराधियों ने तीन कर्मियों को कब्जे में लेकर 175 एचपी पंप का करीब 100 फीट केबल काट लिया। बंधक बनाये गये पंप आपरेटर फागू महतो, पंचम राय और चिना बाउरी का मोबाइल छीन लिया। जो बाद में चारदिवारी के पास मिला। भुक्तभोगी कर्मी फागू ने बताया कि वे लोग प्लांट के अंदर बैठे थे कि तभी पीछे चारदिवारी से एक दर्जन से अधिक अपराधी प्रवेश कर गए और तीनों को फिल्टर कमरे में बंद कर केबल काटकर चलते बने। -दूसरी घटना- रात करीब एक बजे अपराधियों का दल रामकनाली कोलियरी के दो नंबर भूमिगत खदान पर पहुंचा। वहां सभी कर्मियों को डरा धमका कर हाजिरी घर में बंद कर दिया। बली मोहली का दो हजार रुपये नगदी तथा राजबल्लभ कुमार का मोबाइल छीन लिया। पांच कर्मियों का केपलैंप छीन लिया। कालीचरण एवं विजय बाउरी का साइकिल तथा माथुर कुमार का हेलमेट ले लिया। अपराधी हॉलेज घर से करीब 10 फीट केबल सहित अन्य सामग्री लूट कर ले गए। कर्मियों ने बताया कि सभी का चेहरा गमछा से बंधा हुआ था। हाथों में तलवार, लाठी, रड, फरसा लिए हुए थे। =तीसरी घटना: केसलपुर कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन में सेंधमारी कर अपराधी अंदर प्रवेश किए। वहां रखे केबल को छीलने दौरान एल्युम्यूनियम का तार निकलने पर उसे वहीं छोड़ अपराधी चलते बने। घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है। गश्ती तेज कर दी गई है। शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

-जुबैल गुड़िया, ओपी प्रभारी === घटना की जानकारी क्षेत्रीय अधिकारियों को दे दी गई है। फिल्टर प्लांट में केबल जोड़ने का काम शुरु कर दिया गया है।--- एएस राम, अभियंता रामकनाली कोलियरी

chat bot
आपका साथी