18 से खुलेगा कस्तूरबा विद्यालय, तय की गई जिम्मेवारी

धनबाद कस्तूरबा गांधी और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय 18 जनवरी से खुल जाएंगे। फिलहाल 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का ही संचालन होगा। मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:13 PM (IST)
18 से खुलेगा कस्तूरबा विद्यालय, तय की गई जिम्मेवारी
18 से खुलेगा कस्तूरबा विद्यालय, तय की गई जिम्मेवारी

धनबाद : कस्तूरबा गांधी और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय 18 जनवरी से खुल जाएंगे। फिलहाल 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का ही संचालन होगा। मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में छात्रों के पठन-पाठन से लेकर शिक्षकों को मार्गदर्शन तक का निर्देश दिया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि कंटेटमेंट जोन के बाहर स्थित सभी विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं को अभिभावकों की सहमति से ही विद्यालय बुलाने की अनुमति दी गई है। वहीं ऑनलाइन माध्यम से अन्य सभी कक्षाओं का संचालन पूर्व की तरह होगा। वहीं पठन-पाठन के लिए आवासीय विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को स्कूल खुलने से पहले आना होगा। छात्राओं को विद्यालय खुलने की सूचना का प्रेषण रविवार तक वार्डन को हर हाल में भेज देना है। विद्यालय की साफ-सफाई की जिम्मेवारी एई और जेई को 17 जनवरी तक कर देना है। इसके साथ विद्यालय में सैनिटाइजेशन, शौचालय एवं पेयजल की क्रियाशीलता को देख लेना है। जबकि क्वारंटाइन सेंटर के अनुदेशों का पालन, शारीरिक दूरी का पालन, विद्यालय में हैंडवॉश तथा विद्यालय संचालन के लिए सामान्य निर्देशों के पालन की जिम्मेवारी वार्डन और शिक्षक को दी गई है। इसके अलावा उन्होंने आदेश दिया है कि आवासीय विद्यालय खुलने से पहले सभी तैयारियों को पूरा कर लेना है। इसके अलावा प्रत्येक दिन गूगल शीट के माध्यम से प्रतिदिन की प्रगति से राज्य कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी