कोयला चोरों ने कापासारा आउटसोर्सिग में सुरक्षा गार्ड के साथ की हाथापाई व पत्थरबाजी

मुगमा ईसीएल मुगमा एरिया की कापासारा आउटसोर्सिंग में रविवार सुबह कोयला चोरी को मना करने पर कोयला चोरों ने एरिया सुरक्षा गार्ड के साथ धक्कामुक्की की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 03:14 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:15 AM (IST)
कोयला चोरों ने कापासारा आउटसोर्सिग में सुरक्षा गार्ड के साथ की हाथापाई व पत्थरबाजी
कोयला चोरों ने कापासारा आउटसोर्सिग में सुरक्षा गार्ड के साथ की हाथापाई व पत्थरबाजी

मुगमा : ईसीएल मुगमा एरिया की कापासारा आउटसोर्सिंग में रविवार सुबह कोयला चोरी को मना करने पर कोयला चोरों ने एरिया सुरक्षा गार्ड के साथ धक्कामुक्की की। बाद में फिर पत्थरबाजी भी की। हालांकि पत्थरबाजी से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलने पर सीआईएसफ, गलफरबाड़ी पुलिस व ईसीएल सुरक्षा जवानों ने कापासारा आउटसोर्सिंग पहुंच कोयला चोरों को खदेड़ कर भगाया। इससे कुछ देर के लिए आउटसोर्सिंग क्षेत्र के समीप अफरा तफरी का माहौल बना रहा। जानकारी के अनुसार आसपास के गांव के दर्जनों युवक व महिलाएं जबरन आउटसोर्सिंग क्षेत्र में प्रवेश कर कोयला चोरी कर रहे थे। इसपर वहां तैनात एरिया सुरक्षा गार्ड ने कोयला चोरी करने से मना किया। मना करने पर वो लोग हाथापाई करने लगे। सुरक्षा गार्ड ने इसकी सूचना आसपास तैनात सुरक्षा गार्ड को दी। अन्य सुरक्षा गार्ड को आते देख युवकों व महिलाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी से सुरक्षा गार्ड पीछे हट गए क्योंकि उनलोगों की संख्या अधिक थी। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। इसके बाद ईसीएल प्रबंधन को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर ईसीएल मुगमा जीएम बीसी सिंह, सीआईएसफ, गलफरबाड़ी पुलिस व एरिया सुरक्षा जवान घटनास्थल पर पहुंचे और कोयला चोरों को खदेड़ कर भगाया। इन दिनों आउटसोर्सिंग में सैकड़ों की संख्या में सुबह व शाम कोयला चोर जबरन खदान में उतर पड़ते हैं और कोयला चोरी कर भट्ठों में पहुंचाने का काम करते हैं।

chat bot
आपका साथी