बंद कापासारा आउटसोर्सिग को चालने पर बनी सहमित
गलफरबाड़ी/ मुगमा ईसीएल मुगमा क्षेत्र में बंद पड़ी कापासारा आउटसोर्सिग को चालू कराने के लिए सोमवार को कापासारा कोलियरी एजेंट एससी मित्रा एसटीए-बीजीएम एंड एमएसआरएससी प्रबंधक देवाशीष और आउटसोर्सिग मजदूरों के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई।
गलफरबाड़ी/ मुगमा : ईसीएल मुगमा क्षेत्र में बंद पड़ी कापासारा आउटसोर्सिग को चालू कराने के लिए सोमवार को कापासारा कोलियरी एजेंट एससी मित्रा, एसटीए-बीजीएम एंड एमएसआरएससी प्रबंधक देवाशीष और आउटसोर्सिग मजदूरों के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई। बंद आउटसोर्सिग को चालू करने के लिए ईसीएल व आउटसोर्सिग प्रबंधन ने अपनी सहमति जताई। मजदूरों का नेतृत्व कर रहे धनंजय सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में बिना कोई सूचना दिए आउटसोर्सिग बंद करने से मजदूरों के बीच बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। मजदूर चाहते है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन जल्द से जल्द कार्य शुरू करे, ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके। कोलियरी एजेंट एससी मित्रा ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन भी चाहता है कि कापासारा आउटसोर्सिग चालू हो। आउटसोर्सिग प्रबंधन ने कहा कि सभी पार्टनर से विचार विमर्श कर काम चालू करने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन वर्तमान में जैसे-जैसे मशीन व गाड़ी चलेगी उसी प्रकार से मजदूरों को काम पर रखा जाएगा। कंपनी अभी ऐसी स्थिति में नहीं है कि किसी भी मजदूर को बिना कार्य का वेतन दे सके। जैसे-जैसे कार्यक्षेत्र बढ़ेगा, वैसे वैसे मजदूरों को काम पर रखा जा सकेगा। बैठक में मिथलेश पासवान, कारू बाउरी, जितेन्द्र राम, राजेश सिंह, मुन्ना महतो, टिकू बाउरी, भीम सिंह, मनीष बहादुर, विवेक गोप, सेमल बाउरी, अजय सिंह, आकाश साव सहित दर्जनों मजदूर शामिल थे।