बिहार फायर ब्रिक्स महावीर स्थान से निकाली कलश यात्रा

संस मुगमा हर वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमी को लेकर बिहार फायर ब्रिक्स महावीर स्थान भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:49 PM (IST)
बिहार फायर ब्रिक्स महावीर स्थान से निकाली कलश यात्रा
बिहार फायर ब्रिक्स महावीर स्थान से निकाली कलश यात्रा

संस, मुगमा : हर वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमी को लेकर बिहार फायर ब्रिक्स महावीर स्थान भालुक सुंधा समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 251 महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं। कलश यात्रा महावीर स्थान से निकलकर खुदिया नदी गई। वहां पंडित नित्यानंद ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरवाया। कलश यात्रा में जय श्री राम, जय मातादी के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। गाजे-बाजे के साथ भक्त पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर कलश यात्रा महावीर स्थान पहुंचे। मौके पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का शुभारंभ भी किया गया। कलश यात्रा को सफल बनाने में अजय यादव सुनील यादव, सूबेदार साव, घोषाल राम, विजय सिंह, अजय राम, सोनू साव, राजेश यादव सहित मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

--------------------

योग साधना शिविर में योगाभ्यास कराया गया

संस, कतरास: ओम योग कक्षा सूर्य मंदिर प्रांगण में धनबाद पतंजलि परिवार की तरफ से चल रहे योग साधना शिविर में सोमवार को शारीरिक परेशानी से निवारण की जानकारी दी गई। अधिक थकान, सिर में दर्द व पेट से संबंधित बीमारियों से निजात पाने के लिये कई योग बताये गये। योग शिक्षक संतोष कुमार साहू ने कहा कि मन जितना चंचल रहेगा और उतना ही हम स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने सूर्य नमस्कार, गोमुखासन, वक्रासन, उत्तरासन, भुजंगासन, चक्रासन सहित अन्य योगाभ्यास कराया। कोरोना महामारी से लड़ने के लिये शरीर में अधिक उर्जा मिले उसके लिये सुपाच्य व पौष्टिक आहर लेने की सलाह दिये। उन्होंने कहा कि वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करें। सोम शेखर शर्मा, किशोरी गुप्ता, आनंद कृष्णा गुप्ता, अजय कुमार, संतोष कुमार, चंद्रावती देवी, जमंजय रजवार, रीना देवी, रजनी गुप्ता, विजय शाह, सुजीत कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी