रविदास समाज संघर्ष समिति ने ज्योतिराव फूले की जयंती मनाई

रविदास समाज संघर्ष समिति की ओर से रविवार को बरटांड़ स्थित आंबेडकर क्लब में महान समाज सुधारक क्रांति के प्रणेता महात्मा ज्योतिराव फूले की 194वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सबसे पहले प्रोफेसर मुकुंद रविदास ने ज्योतिराव फूले की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।

By Edited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:47 AM (IST)
रविदास समाज संघर्ष समिति ने ज्योतिराव फूले की जयंती मनाई
महान समाज सुधारक क्रांति के प्रणेता महात्मा ज्योतिराव फूले की 194वीं जयंती मनाई गई।

जासं, धनबाद : रविदास समाज संघर्ष समिति की ओर से रविवार को बरटांड़ स्थित आंबेडकर क्लब में महान समाज सुधारक क्रांति के प्रणेता महात्मा ज्योतिराव फूले की 194वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सबसे पहले प्रोफेसर मुकुंद रविदास ने ज्योतिराव फूले की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संस्थापक दिलीप राम ने की। प्रोफेसर मुकुंद ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण की पहली परिकल्पना महात्मा ज्योतिराव फूले ने ही की थी। यही वजह है कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने बुद्ध और कबीर के साथ इन्हें भी अपना गुरु माना था। मौके पर दिलीप राम ने कहा कि अशिक्षा, अन्याय, अनीति के विरुद्ध, नारी शिक्षा, शोषित-पीड़ित एवं वंचित तबके, किसानों और पिछड़ी समाज के हित के लिए इन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वकील दास, वीरेंद्र रजक, नगीना पासवान, कैलाश दास, तरुण कुमार, गो¨बद दास, राजेश दास, मुन्ना दास, रमेश दास, सुबल कुमार, योगेंद्र दास आदि मौजूद थे। बहुजन मंच ने ज्योतिबा राव फूले का 194वां जन्म दिवस मनाया जासं, धनबाद: बहुजन मंच की ओर से सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फूले का रविवार को 194वां जन्म दिवस आईबी हॉल परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर समाज को जागरूक व शिक्षित करने की जरूरत बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबल दास व संचालन छोटूराम ने किया। बताया गया कि 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉ आंबेडकर की 130वीं जयंती समारोह मनाई जाएगी व 17 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जन्मोत्सव कार्यक्रम के प्रति समीक्षा की जाएगी। कार्यक्रम में कोरोना के सभी नियम पालन किए जाएंगे। मौके पर राज कुमार कनौजिया, राम प्रसाद दास, लाल मोहन राम, बाबूलाल रजवार, अनिल दास, संतोष पासवान, वीरेंद्र राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी