Dhanbad: एसीड अटैक पीड़ितों के अधिकारों को बताने पूजा पंडाल पहुंचे न्यायाधीश

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना एवं ज्यादा से ज्यादा गरीब लाचार वंचित जनमानस तक पहुंचने का लक्ष्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार का है। ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाई जा सके

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 04:44 PM (IST)
Dhanbad:  एसीड अटैक पीड़ितों के अधिकारों को बताने पूजा पंडाल पहुंचे न्यायाधीश
जिले के सभी जनमानस के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई। (जागरण)

संवाद सहयोगीा, धनबाद: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर न्यायिक दंडाधिकारीओं के नेतृत्व में में जिले मे कार्यरत पीएलबी और एनजीओ, डालसा के पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा जिले में स्थित सभी विधिक सहायता केंद्रों, पंचायतों एवं ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जाकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान अवर न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा सहाना पहाड़ी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर जिले के सभी जनमानस के लिए सुख समृद्धि की कामना किया गई। इस बाबत जानकारी देते हुए प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप मान ने बताया कि नालसा के द्वारा दस जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें आज विशेष रूप सेएसिड अटैक पीड़िता को मिलने वाली मुआवज एवं सरकारी लाभ से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि एसीड पीड़ित को समाज में सम्मान के साथ जीने का हक मिल सके । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में लोगों को डोर टू डोर जाकर जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना एवं ज्यादा से ज्यादा गरीब, लाचार, वंचित जनमानस तक पहुंचने का लक्ष्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार का है। ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाई जा सके इसके लिए लगातार जागरूकता फैलाया जा रहा है यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक निरंतर जारी रहेगा एवं साथ ही सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मध्यस्था, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत की मदत से न्यायालयों में सालों से लंबित मामलों का सुलह-समझौता कराकर वादों का निपटारा कराने में अहम भूमिका अदा किया जा रहा है ।

chat bot
आपका साथी