जेएसएलपीएस ने दिया एसएचजी की महिलाओं को 15 लाख रुपये का चेक

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरूवार को बलियापुर प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:24 PM (IST)
जेएसएलपीएस ने दिया एसएचजी की महिलाओं को 15 लाख रुपये का चेक
जेएसएलपीएस ने दिया एसएचजी की महिलाओं को 15 लाख रुपये का चेक

जागरण संवाददाता, धनबाद : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरूवार को बलियापुर प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। अवर न्यायधीश सह सचिव निताशा बारला ने बताया कि बलियापुर प्रखंड कार्यालय में लगे शिविर में 675 लाभुकों के बीच विभिन्न तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।

एसएचजी की दो सौ महिलाओं के बीच 15 लाख रुपये का चेक जेएसएलपीएस की ओर से दिया गया। इसके अलावा 303 लोगों को श्रम विभाग के तरफ से सेफ्टी किट, लाभुकों को तीन लाख तीन हजार का चेक दिया गया। जबकि 10 शत प्रतिशत दिव्यांगों को व्हीलचेयर, 15 लाभुकों को पीएम आवास योजना, 10 वृद्धा पेंशन, 12 दिव्यांग पेंशन, 25 श्रम कार्ड, 26 श्रमिकों को मनरेगा जाब कार्ड, 60 को श्रम एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से पैंट-शर्ट साड़ी, 10 किसान क्रेडिट कार्ड, 05 उज्ज्वला योजना आदि लाभुकों के बीच वितरण किया गया। इसी क्रम में कुसमाटांड़ पंचायत भवन में मुख्यमंत्री पशुधन योजजिससे वे अपने ग्रुप के लिए काम शुरू करेंगी। साथ ही बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय मिश्रित भवन एवं प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर में 60-60 छात्र- छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापिका अंजुला गुप्ता के नेतृत्व में निबंध, चित्रांकन एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पांच-पांच मेधावी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमराज चौहान, रिमांड अधिवक्ता सुधीर सिन्हा, बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार, बीएएचओ डाक्टर समीर कुमार मंडल, बलियापुर प्रखंड के सभी कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिका एवं डालसा सहायक सौरभ सरकार, अरुण कुमार, राजेश कुमार सिंह, पीएलवी डिपेंटी कुमारी गुप्ता, बसंत द्विवेदी, जय किशोर शर्मा आदि ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी