महंगाई के खिलाफ झामुमो का जिलास्तरीय धरना शुरू

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ सोमवार को झामुमो जिला कमेटी की ओर से रणधीर चौक पर धरना दिया जा रहा है। धरना के माध्यम से झामुमो ने महंगाई कम करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें नियंत्रित करने की मांग की गई।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:58 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:58 AM (IST)
महंगाई के खिलाफ झामुमो का जिलास्तरीय धरना शुरू
झामुमो ने महंगाई कम करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें नियंत्रित करने की मांग की गई।

जागरण संवाददाता, धनबाद : पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ सोमवार को झामुमो जिला कमेटी की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया जा रहा है। धरना के माध्यम से झामुमो ने महंगाई कम करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें नियंत्रित करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि केंद्र सरकार के नीतियों जन विरोधी हैं। इसके कारण पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है। देश के अन्नदाता किसानों के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। देश मे हर तरफ महंगाई व्याप्त है। जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि केंद्र मे भाजपा महंगाई पर नकेल लगाने और पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम घटाने का वादा करके आई थी। भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रूपये प्रति लीटर से पार हो गया है। पहले से कोरोना महामारी का दंश झेल रहें देशवासी महंगाई के बोझ तले दबते जा रहे हैं। जिला सचिव पवन महतो ने कहा कि भारत को छोड अन्य देशों में पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें काफी कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कमी आयी है। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार अपने लोगों को राहत नहीं दे रही है। धरना में जिला सचिव पवन महतो, जग्गू महतो, सुखलाल मरांडी, अरुनव सरकार, रतिलाल टुडू, अपूर्व सरकार, हराधन रजवार, हेमंत कुमार सोरेन, अख़्तर हुसैन अंसारी, पैग़ाम अली, अजमुल अंसारी, चंडी चरण देव समेत काफी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी