Jharkhnad राज्य पेंशनर महासंघ अपनी मांगों को लेकर मौन धारन कर दिया धरना

झारखंड राज्य पेंशनर समाज अखिल भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ दिल्ली के आह्वान पर 12 राष्ट्रीय मांग 7 राज्य स्तरीय मांग 6 जिला स्तरीय मांगों के समर्थन में मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर मौन धरना कर धरना दिया गया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:19 PM (IST)
Jharkhnad राज्य पेंशनर महासंघ अपनी मांगों को लेकर मौन धारन कर दिया धरना
रणधीर वर्मा चौक पर मौन धरना कर धरना दिया गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जासं, धनबादः झारखंड राज्य पेंशनर समाज अखिल भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ दिल्ली के आह्वान पर 12 राष्ट्रीय मांग, 7 राज्य स्तरीय मांग, 6 जिला स्तरीय मांगों के समर्थन में मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर मौन धरना कर धरना दिया गया। मांगों से संबंधित ज्ञापन दिल्ली में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य सचिव व राज्य में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम से उपायुक्त धनबाद को सौंपा जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने कहा की हमारी मुख्य मांगों में 18 महीनों का फ्रिज डिए को क्लियर किया जाए, दूसरी मांग सभी पेंशनरों का कैशलैस ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा तीसरी मांग विधवा पुत्री या परित्यक्ता पुत्री को पेंशन की सुविधा दी जाए। और अन्य मांगों को भी पूरी की जाए जो सभी के लिए जायज है। साथ ही बताया कि यह सभी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए वरना अखिल भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ बड़े आंदोलन करने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर जिला सचिव वासुदेव गोस्वामी, नीलकंठ मंडल, केपी तिवारी, रफीक अंसारी, ऐसएन लाल त्यागी, गायत्री गोस्वामी, निमाई चंद्र मुखर्जी, बदरुद्दीन अंसारी, अरुण कुमार मंडल, साधन चटर्जी, विश्वनाथ चौरसिया, राम भरत यादव, पूर्ण चंद्र तिवारी, सुदामा साव, सरिता विश्वास, रामा देवी, दीपक कुमार दत्ता आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी