Jharkhand Wether Report: श्रीलंका के चक्रवात पवन के बादल छिटके, थोड़ी कम हुई ठंड; अगले हफ्ते हल्की बारिश

मौसम विभाग ने अगले हफ्ते उत्तर पूर्वी झारखंड में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ की अधिक सक्रियता बताया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 02:40 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 02:40 PM (IST)
Jharkhand Wether Report: श्रीलंका के चक्रवात पवन के बादल छिटके, थोड़ी कम हुई ठंड; अगले हफ्ते हल्की बारिश
Jharkhand Wether Report: श्रीलंका के चक्रवात पवन के बादल छिटके, थोड़ी कम हुई ठंड; अगले हफ्ते हल्की बारिश

धनबाद, जेएनएन। कई दिनों से पड़ रही ठंड से एक-दो दिन राहत मिल सकती है। इसकी वजह यह है कि अरब सागर में तीन दिन पहले आए चक्रवात पवन के बादल इस ओर छिटक गए हैं। समुद्र की गर्म हवाओं के बादल आ जाने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो गई है।

शुक्रवार की रात तक जहां ठंड 12 से 13 डिग्री पहुंच गई थी वहीं शनिवार दिन से ही तापमान चढ़ गया। रात का तापमान 15 से 16 डिग्री होने का अनुमान है। मॉनसून एक्सपर्ट डॉ एसपी यादव के मुताबिक अरब सागर में पिछले दिनों चक्रवात में जन्म लिया था जिसका नामकरण पवन के रूप में श्रीलंका ने किया। चक्रवात का प्रभाव कम हो गया है और यह कमजोर पड़ चुका है। पर इसके बादल अब अलग-अलग दिशाओं में जा रहे हैं । इस वजह से पारा कुछ चढ़ गया है।

दूसरी ओर, मौसम विभाग ने अगले हफ्ते उत्तर पूर्वी झारखंड में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ की अधिक सक्रियता बताया गया है। धनबाद और इसके आस-पास के जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। बारिश थमने के बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी