Lockdown: संपूर्ण लॉकडाउन है तो क्‍या? आपके ल‍िए खुली है ये सारी दुकानें...यहां देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट

शनिवार शाम पांच बजे से पूरे राज्‍य में वीकेंड लॉकडाउन शुरू है। जो क‍ि सोमवार सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान जरूरी व इमरजेंसी सुव‍ि‍धाओं का लाभ आपको म‍िल रहा। हां फल सब्‍जी राशन ज्‍वेलरी क‍िराना स्‍टोर आद‍ि सभी तरह की दुकाने भले ही बंद है। लेक‍िन

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 06:41 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 01:47 PM (IST)
Lockdown: संपूर्ण लॉकडाउन है तो क्‍या? आपके ल‍िए खुली है ये सारी दुकानें...यहां देख‍िए पूरी ल‍िस्‍ट
शनिवार शाम पांच बजे से पूरे राज्‍य में वीकेंड लॉकडाउन शुरू है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद:  Lockdown, July 27, Lockdown News, Sunday Lockdown,   शनिवार शाम पांच बजे से पूरे राज्‍य में वीकेंड लॉकडाउन शुरू है। जो क‍ि सोमवार सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान जरूरी व इमरजेंसी सुव‍ि‍धाओं का लाभ लोगों आपको म‍िल रहा है। हां फल, सब्‍जी, राशन, ज्‍वेलरी, क‍िराना स्‍टोर आद‍ि सभी तरह की दुकाने भले ही बंद है।  लेक‍िन मेड‍िकल स्‍टोर, दुध की दुकान, रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल, आयुर्वेद‍िक व होम‍ियोपैथ‍िक की दुकाने खुली है, अगर जरूरत पड़े तो आप बाजार से जाकर ला सकते है। ।

सरकार ने पूर्ण लॉकडान के न‍ियम में भी कोई पर‍िर्वतन नहीं क‍िया है। अनलॉक-3 में सरकार ने डेयरी प्रोडक्‍ट की दुकान को खोलने की अनुमत‍ि दी थी। ज‍िसे अभी भी जारी रखा गया है। इसमें पनीर, दही, दूध व अन्‍य डेयरी प्रोडक्‍ट आज धनबाद की बाजार में आपके ल‍िए उपलब्‍ध है।  

वीकेंड लॉकडाउन में भी म‍िल रही है ये सुव‍िधाएं

 हाइवे के नजदीक ढाबे का खाना होटल व रेस्‍तरां से भोजन की होम ड‍िलेवरी दूध, पनीर, ब्रेड, दही, घी आदि डेयरी प्रोडक्‍ट आयुर्वेद‍िक दवा दुकाने होम्‍योपैथ‍िक दवा दुकान रसोई गैस सीएनजी पेट्रोल-डीजल मेड‍िकल क्‍लीन‍िक पैथोलाॅजी डायग्‍नोस‍िस सेंट्रर मेड‍िकल स्‍टोर की दूकान कोरोना टीकाकरण केंद्र बस, रेल व हवाई जहाज कोल्‍ड स्‍टोरेज वेयर हाउस अस्‍पताल एवं समस्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सु‍व‍िधा 

 बाहर जाने के ल‍िए इन न‍ियमों रखना होगा ख्‍याल  

इसके अलावा भी अगर आपकों इमरजेंसी है और न‍िजी वाहन से शहर या राज्‍स से बाहर जाना चाहते है तो ई-पास द‍िखाकर जा सकते है। साथ ही अगर आप रेल व हवाई जहाज में सफर के ल‍िए न‍िकल रहे है तो इनका ट‍िकट द‍िखाना अन‍िवार्य होगा। या फ‍िर कोरोना का टीका लगवाने जा रहे तो रजीस्‍ट्रेशन प्रूफ आदि द‍ि‍खाना होगा। वहीं अगर अस्‍पताल के ल‍िए न‍िकल रहे तो वैध कारण बताना होगा। हां इस दौरान कहीं भी न‍िकल रहे है तो मास्‍क अन‍िवार्य होगा। इसके सा‍िसाथ शारीर‍िक दूरी का पालन करना होगा।

आपको  संपूर्ण लॉकडाउन में भी क‍िसी तहर की परेशानी नहीं हो इसके ल‍िए सरकार ये सारी सुव‍िधाएं जारी रखी है। सरकारी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए आप इन सुव‍िधाओं का लाभ ले सकते है। 

 

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पूर्ण लॉकडाउन का क‍िया समर्थन

धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पूर्ण लॉकडाउन के फैसले का समर्थन क‍िया है। चैंबर का भी यही मानना है क‍ि लोग वीकेंड लॉकडाउन से कोरोना की चैन को तोड़ने में मदद म‍िलेगी। छुट्टी का द‍िन होने से लोग सैर सपाटा के ल‍िए भी बड़ी संख्‍या में न‍िकलते है ज‍िससे कोरोना का खतरा बढ़ने की संभावना है। लॉकडाउन की वजह लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं न‍िकलेंगे।

See also: www.jagran.com/jharkhand/dhanbad-is-jharkhand-governmemt-has-started-prepare-to-fight-againg-third-wave-of-corona-will-government-continue-unlock-4-guidelines-in-unlock5-21772946.html

chat bot
आपका साथी