Driving Licence Latest News Update: धनबाद में फिर शुरू हुई ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया, कोरोना के कारण लगी थी रोक

Driving Licence Latest News Update कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। करीब डेढ़ माह से ड्राइविंग लाइसेंस बंद था। जिले के करीब 10 हजार लोग विगत डेढ़ माह से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का इंतजार कर रहे थे।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:54 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:25 PM (IST)
Driving Licence Latest News Update: धनबाद में फिर शुरू हुई ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया, कोरोना के कारण लगी थी रोक
धनबाद में ड्राइविगं लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू ( सांकेतिक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। झारखंड में ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया पर लगी रोक हटा ली गई है। इसके बाद बुधवार को धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा, दुमका, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा समेत राज्य के सभी जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। परिवहन आयुक्त ने इससे संबंधित आदेश सोमवार को जारी किया था। इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। करीब डेढ़ माह से ड्राइविंग लाइसेंस बंद था। जिले के करीब 10 हजार लोग विगत डेढ़ माह से लाइसेंस बनाने का इंतजार कर रहे थे।

कोरोना के बचाव के नियमों का होगा पालन

परिवहन आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा है कि संक्रमण में कमी आने के साथ आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए लर्निंग लाइसेंस तथा ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया को तत्काल आदेश से शुरू किया जाए। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि लाइसेंस प्रक्रिया में पूरी सतर्कता बरती जाएगी। स्लाट मिलने के बाद जो समय और तारीख दिया रहेगा उसी समय आना होगा। अनावश्यक भीड़ लगाने वाले पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।

      इन निर्देशों का करना होगा पालन दो लोगों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। टेस्ट के दौरान साफ-सफाई तथा हाथों को सेनेटाइज करना अनिवार्य है। उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी एवं कार्यालय कर्मी के बीच प्रर्याप्त दूरी होना अनिवार्य है।  प्रतिदिन होने वाले स्लॉट बुकिंग की संख्या का निर्धारण डीटीओ करेंगे। - डीटीओ प्राप्त होने वाले आवेदन, टेस्ट लिए जाने का स्थान का अनुपालन कराने की क्षमता के अनुसार ही स्लॉट बुकिंग की संख्या निर्धारित करें। डीटीओ उपायुक्त से समन्वय स्थापित कर निर्धारित स्लॉट की संख्या का निर्धारण करते हुए आइटी पदाधिकारी को सूचना दें ताकि सारथी में आवश्यक परिवर्तन करना सुनिश्चित करें। जिन आवेदकों द्वारा पूर्व में स्लॉट बुकिंग किया गया था उनके स्लॉट का निर्धारण सबसे पहले किया जाए। विभाग की ओर से बंद किए गए अवधि में लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस की वैद्यता समाप्त हो चुकी है उसे वैद्य समझा जाए।

chat bot
आपका साथी