JCECEB: बढ़ाई गई पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा और आवेदन की तारीख; यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां

JCECEB झारखंड राज्य के राजकीय पालिटेक्निक (महिला समेत) संस्थानों पीपीपी मोड पर संचालित संस्थान एवं गैर राजकीय पालीटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं उद्योग विभाग झारखंड सरकार के अधीन टूल एंड डाई मेकिंग पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया जाएगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 09:13 AM (IST)
JCECEB: बढ़ाई गई पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा और आवेदन की तारीख; यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां
झारखंड पालीटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा सूचना ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने पहले पालीटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि 19 सितंबर से बढ़ाकर 26 सितंबर कर दी और अब इसके आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ सितंबर निर्धारित थी। इसे बढ़ाकर 11 सितंबर कर दिया गया है। प्रवेशपत्र परीक्षा तिथि से चार दिन पहले यानी 22 सितंबर को जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा होने की वजह से परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया था। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नौ सितंबर से पहले दो सितंबर थी, लेकिन परीक्षा तिथि में बदलाव होने के साथ ही आवेदन तिथि में बदलाव कर दिया गया।

परीक्षा में शामिल होने के लिए कम से कम 35 फीसद अंक जरूरी

राज्य के राजकीय पालिटेक्निक (महिला समेत) संस्थानों, पीपीपी मोड पर संचालित संस्थान एवं गैर राजकीय पालीटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं उद्योग विभाग झारखंड सरकार के अधीन टूल एंड डाई मेकिंग पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए राज्य का स्थाई और स्थानीय निवासी होना जरूरी है। माध्यमिक, दसवीं या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 35 फीसद अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा में केवल खनन अभियंत्रण शाखा के लिए न्यूनतम आयु एक जुलाई 2021 तक 17 वर्ष निर्धारित है। अन्य किसी भी शाखा के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। परीक्षा शुल्क वापस नहीं होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 11 सितंबर आनलाइन प्रवेशपत्र डाउनलोड करने की तिथि : परीक्षा से चार दिन पहले परीक्षा तिथि : 26 सितंबर

परीक्षा शुल्क सामान्य, ईडब्लूएस, पिछड़ा वर्ग-1 एवं पिछड़ा वर्ग-2 : 650 रुपये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी कोटि की महिला : 325 रुपये दिव्यांगजन : निश्शुल्क

chat bot
आपका साथी