प्रधान सचिव केके सोन पहुंचे सदर अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा Dhanbad News

निरीक्षक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने सचिव को बताया कि सदर अस्पताल हाल में ही निर्मित हुआ है। अस्पताल को कॉरपोरेट लुक देने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। यहां पर तमाम तरह की विशेषज्ञ सेवाएं मरीजों को मिलेंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:39 AM (IST)
प्रधान सचिव केके सोन पहुंचे सदर अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा Dhanbad News
धनबाद सदर अस्पताल का निरीक्षण करते राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव केके सोन।

धनबाद, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव केके सोंग धनबाद पहुंच गए हैं। फिलहाल सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं। उनके साथ उपायुक्त उमाशंकर सिंह सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास समेत अन्य अधिकारी है। सचिव ने सदर अस्पताल को विकसित करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक शुरू किया है। सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद सचिन एसएन एमएमसीएच जाएंगे। वहां पर मेडिकल कॉलेज में तमाम कमियों के बारे में चर्चा करेंगे। कॉलेज और अस्पताल की बेहतरी के लिए अस्पताल प्रबंधन सहित जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे बैठक में उपायुक्त उमाशंकर सिंह भी रहेंगे।

सदर अस्पताल को करना है विकसित

निरीक्षक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने सचिव को बताया कि सदर अस्पताल हाल में ही निर्मित हुआ है। अस्पताल को कॉरपोरेट लुक देने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। यहां पर तमाम तरह की विशेषज्ञ सेवाएं मरीजों को मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी