AIIMS: ओपीडी के बाद दो और भवन बनकर तैयार, 16 को राज्यापाल करेंगे उद्घाटन

राज्यपाल दोपहर 12 बजे के करीब देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगे। वहां से सीधे एम्स पहुंचकर दो नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही ओपीडी में दी जा रही चिकित्सीय सुविधा का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पंचायत प्रशिक्षण संस्थान पहुंचेंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:18 AM (IST)
AIIMS: ओपीडी के बाद दो और भवन बनकर तैयार, 16 को राज्यापाल करेंगे उद्घाटन
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, देवघर। झारखंड के देवघर स्थित एम्स का तेजी से निर्माण हो रहा है। 24 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ओपीडी भवन का आनलाइन उद्घाटन किया था। अब और भवन बनकर तैयार हैं। इसका लोकार्पण झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के हाथों होगा। राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को एम्स, देवघर के एक कार्यक्रम में शरीक होंगे। देवघर में तीन घंटे रुकने के बाद रांची लौट जाएंगे। मंगलवार को एसडीएम दिनेश कुमार यादव ने एम्स का निरीक्षण किया।

गुरुवार को 12 बजे आएंगे राज्यपाल

एसडीएम ने बताया कि राज्यपाल दोपहर 12 बजे के करीब देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगे। वहां से सीधे एम्स पहुंचकर दो नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही ओपीडी में दी जा रही चिकित्सीय सुविधा का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पंचायत प्रशिक्षण संस्थान पहुंचेंगे। राज्यपाल पीटीआइ में एम्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शिक्षण सत्र का पहला बैच पूरा होने के मौके पर राज्यपाल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

पहला बैच पूरा

विदित हो कि शिक्षण सत्र का पहला बैच पूरा होने के मौके पर राज्यपाल का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि एयरपोर्ट के कार्य का भी निरीक्षण करेंगे। रास्ते में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो इसे लेकर एसडीओ ने बीडीओ अभय कुमार, थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप कुमार के साथ एम्स के पदाधिकारियों के साथ एम्स परिसर का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी