Ramesh Bais: दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे राज्यपाल, बारबेंदिया पुल के लिए अपर्णा ने की मुलाकात

Ramesh Bais झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को धनबाद पहुंचे। वह यहां एक शादी समारोह में शरीक होने के लिए आए हैं। झरिया फायर एरिया जाने का भी उनका कार्यक्रम है। उनके सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा विधायक राज सिन्हा और अपर्णा सेनुगप्ता ने मुलाकात की।

By MritunjayEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:12 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:17 PM (IST)
Ramesh Bais: दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे राज्यपाल, बारबेंदिया पुल के लिए अपर्णा ने की मुलाकात
धनबाद सर्किट हाउस में राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर बांरबेंदिया पुल के लिए बात करतीं अपर्णा सेनगुप्ता ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे। वह झरिया के बीसीसीएल के एना एरिया के अग्नि प्रभावित आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग जाएंगे। जहां व्यू प्वाइंट से कोयले के उत्पादन को देखेंगे। कोयला उत्पादन देखने के लिए जीरो सिम में भी जा सकते हैं। आउटसोर्सिंग स्थल पर राज्यपाल लगभग दो घंटे रहेंगे। इस दौरान तीन भारी वाहन का उद्घाटन भी करेंगे। राज्यपाल धनबाद क्लब में एक शादी समारोह में भी शिरकत करेंगे। 

भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात

धनबाद सर्किट हाउस में राज्यपाल के आगमन पर निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने उनसे मिलकर बांरबेंदिया पुल निर्माण के मुद्दे पर चर्चा की। इसके लिए राज्यपाल को ज्ञापन साैंपा। साथ ही पाण्ड्रा रेफरल अस्पताल को चालू कराने की मांग की। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि निरसा पाण्ड्रा रेफरल अस्पताल चालू हो जाने पर निरसा विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर इलाज के लिये धनबाद या धनबाद से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इलाज की समुचित व्यवस्था होने से निरसा विधानसभा क्षेत्र की लाखों जनता को इसका लाभ मिलेगा। बराकर नदी पर अवस्थित बारबेंदिया पुल के रुके हुए कार्य चालू हो जाने पर यह पुल संथाल परगना और कोयलांचल को जोड़ने का काम करेगा। जामताड़ा जिला एवं धनबाद जिला की दूरी सिमट कर आधी हो जाएगी।

डीसी-एसएसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

राज्यपाल के आगमन पर जिला प्रशासन की ओर तैयारियां पूरी की गी। डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आदि अधिकारियों ने धनबाद क्लब का जायजा लिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल एसडीएम, ट्रैफिक डीएसपी, सिंदरी डीएसपी के साथ कोलियरी पहुंच कर तैयारियां का जायजा लिया।

सड़क मार्ग से आएंगे राज्पाल

राज्यपाल रमेश बैस रांची से सड़क मार्ग से धनबाद आएंगे। दोपहर एक बजे धनबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे और 2:30 बजे आउट सोर्सिंग स्थल पहुंचेंगे। जहां दो घंटे रुकेंगे फिर वापस सर्किट हाउस जाएंगे। रात में धनबाद के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। सुबह 11 बजे रांची लौट जाएंगे।

chat bot
आपका साथी