चिटाहिधाम को पर्यटन के रूप में अधिसूचित किए जाने की मांग पर सरकार ने लिया संज्ञान

चिटाहीधाम को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किए जाने की मांग पर राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। संयुक्त सचिव राजू रंजन राय ने उपायुक्त से चिटाहीधाम के पर्यटन के महत्व के संदर्भ में विचारणार्थ जिला पर्यटन संवर्धन समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 11:53 AM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 11:53 AM (IST)
चिटाहिधाम को पर्यटन के रूप में अधिसूचित किए जाने की मांग पर सरकार ने लिया संज्ञान
धनबाद के चिटाहीधाम स्थित रामराज मंदिर ( फाइल फोटो)।

संस, बाघमारा। बाघमारा के चिटाहीधाम को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किए जाने की मांग पर राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। संयुक्त सचिव राजू रंजन राय ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर चिटाहीधाम के पर्यटन के महत्व के संदर्भ में विचारणार्थ जिला पर्यटन संवर्धन समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा है। यदि बैठक में उक्त स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित करने के लिए अनुशंसा करने का निर्णय लिया जाता है, तो निर्णय के साथ अनुशंसा राज्य पर्यटन संवर्धन समिति के समक्ष उपस्थापित करने हेतु उपलब्ध कराने को कहा है। जिले में अगर इस तरह का कोई और स्थल हो तो उस संबंध में भी कार्रवाई करने को कहा है। मालूम हो कि विधायक ढुलू महतो ने चिटाहीधाम को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किये जाने की मांग राज्य सरकार से की थी।

chat bot
आपका साथी