मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा फिर विवादों में, अब पत्थर व्यवसायी को धमकाने का आरोप

परिवार वाद के मुताबिक प्रकाशचंद्र यादव के लड़के अंकुश यादव ने पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी। शिकायत की थी कि दाहू यादव बच्चू यादव व सुनील यादव रंगदारी मांग रहे हैं। इस पर पंकज मिश्रा ने मुस्कुराते हुए कहा कि दाहू यादव जो मांग रहे हैं वो दे दो।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:59 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:11 AM (IST)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा फिर विवादों में, अब पत्थर व्यवसायी को धमकाने का आरोप
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ( फाइल फोटो)।

संवाद सहयोगी, राजमहल (साहिबगंज)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई मामला सामने आता है जिससे पंकज का नाम जुड़ता है। अब पत्थर व्यवसायी को धमकाने का आरोप लगा है। यह मामला साहिबगंज कोर्ट में पहुंचा है। हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। सोरेन की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि की हैसियत से मिश्रा बरहेट विधानसभा क्षेत्र में काम करते हैं। 

परिवाद पत्र पर न्यायालय करेगा विचार

तालझारी अंचल के गदवा मौजा में संचालित जय बजरंग बली स्टोन वकर्स के प्रबंधक परशुराम यादव ने झामुमो के केंद्रीय सचिव सह बरहेट के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत कई सरकारी अधिकारियों और पत्थर कारोबारियों के खिलाफ राजमहल के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडेय की अदालत में परिवाद पत्र दायर किया है। जय बजरंग बली स्टोन वकर्स के मालिक प्रकाश चंद्र यादव उर्फ मुंगेरी यादव का है। परिवार वाद को न्यायालय ने विचार के लिए रखा है। परिवार वाद में बताया गया कि उन लोगों ने तालझारी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके कारण परिवाद पत्र दाखिल करना पड़ा।

मोटी रकम देने पर चलेगी खदान

साहिबगंज में इमली टोला के रहने वाले परशुराम यादव द्वारा दायर परिवार वाद में कहा गया कि 23 फरवरी 2021 को सुबह 11 बजे क्रशर मालिक प्रकाश चंद्र यादव उर्फ मुंगेरी यादव के साथ काम कर रहे थे कि पंकज मिश्रा, दाहू यादव, बच्चू यादव, सुनील यादव, बरहड़वा एसडीपीओ पीके मिश्रा, राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, तत्कालीन राजमहल एसडीओ हरिवंश पंडित, तत्कालीन राजमहल एसडीओ पंकज कुमार साह, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, तालझारी सीओ साइमन मरांडी, अंचल निरीक्षक इरशाद अली, थाना प्रभारी बनारसी राम पुलिस बल के साथ आए। पत्थर खदान के लीज एरिया में रखी मशीन एवं सामानों को क्षतिग्रस्त करने लगे। धमकी दी कि अगर काम किया तो बर्बाद कर देंगे। अगर काम करना है तो मांग पूरी करनी होगी। परिवार वाद के मुताबिक प्रकाश चंद्र यादव के लड़के अंकुश यादव ने पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी। शिकायत की थी कि दाहू यादव, बच्चू यादव व सुनील यादव रंगदारी मांग रहे हैैं। इस पर पंकज मिश्रा ने मुस्कुराते हुए कहा कि दाहू यादव जो मांग रहे हैं, वो दे दो। ऐसा नहीं किया तो व्यवसाय को बंद करा दिया जाएगा। मोटी रकम देने पर खदान सुचारू तरीके से चलेगी।

आरोप के दायरे में यह भी

दाहू यादव, बच्चू यादव, सुनील यादव, बरहड़वा एसडीपीओ पीके मिश्रा, राजमहल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, तत्कालीन राजमहल एसडीओ हरिवंश पंडित, तत्कालीन साहिबगंज एसडीओ पंकज कुमार साह, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, तालझारी सीओ साइमन मरांडी, अंचल निरीक्षक इरशाद अली, थाना प्रभारी बनारसी राम

यह मसला न्यायालय में है। कुछ कहना उचित नहीं होगा।

-पंकज मिश्रा, झामुमो केंद्रीय सचिव सह विधायक प्रतिनिधि, बरहेट

chat bot
आपका साथी