JBVNL: बिल बकाया रखने वाले दो हजार उपभोक्ताओं की बत्ती गुल, राजस्व वसूली के लिए धनबाद में चलता रहेगा अभियान

धनबाद डिवीजन में 750 उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटा गया है। धनबाद सर्किल में 9 करोड़ राशि जमा भी हुई है। प्रतिदिन अब बिजली कनेक्शन काटने का काम किया जाएगा। उपभोक्ताओं से कहा जा रहा है कि 50 फसदी बिल भुगतान कर कनेक्शन कटने से बच सकते हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 01:14 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 01:14 PM (IST)
JBVNL: बिल बकाया रखने वाले दो हजार उपभोक्ताओं की बत्ती गुल, राजस्व वसूली के लिए धनबाद में चलता रहेगा अभियान
धनबाद में प्रतिदिन अब बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का काम किया जा रहा है (प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने कड़ाई से निपटना शुरू कर दिया है। पूरे धनबाद सर्किल में अब तक ऐसे दो दो हजार उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काटते हुए उनका मीटर खोल दिया गया है। ऐसे 29 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं जिनका पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है। इस माह में शेष बचे दिन में इस लक्ष्य को पूरा करना है।

धनबाद डिवीजन में 750 उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटा गया है। धनबाद सर्किल में 9 करोड़ राशि जमा भी हुई है। इसी के तहत प्रतिदिन अब बिजली कनेक्शन काटने का काम किया जाएगा। उपभोक्ताओं से कहा जा रहा है कि 50 फसदी बिल भुगतान कर कनेक्शन कटने से बच सकते हैं। कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि धनबाद डिवीजन  में 93 हजार उपभोक्ता है जिसमें अब तक 25 हजार उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किया है। धनबाद एरिया बोर्ड को करीब 40 करोड़ बिजली बिल वसूली का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन वसूली में काफी कमी हो रही है। इसी कारण बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। कनेक्शन काटे जाने के बाद उपभोक्ता बकाया बिल जमा करा रहे हैं। ज्यादा बकाया रहने पर किस्त में भुगतान की भी सुविधा विद्युत विभाग की ओर से दी जा रही है। विभाग के कड़े रूख से बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा है। इधर अब विद्युत विभाग ग्रामीण उपभोक्ताओं से भी बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाने की तैयारी में है। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी