JAC: इंटरमीडिएट में असफल रहे छात्रों को मिलेगा मौका, होगी पूरक परीक्षा

इंटरमीडिएट में इस साल जिले से 30575 छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। जिसमें से 19638 प्रथम श्रेणी 8655 द्वितीय श्रेणी तथा 721 छात्रों ने तृतीय श्रेणी से पास किया। जिले के पास प्रतिशत की बात करें तो 94.89 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:59 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:59 AM (IST)
JAC: इंटरमीडिएट में असफल रहे छात्रों को मिलेगा मौका, होगी पूरक परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल पूरक परीक्षा ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता धनबाद।  जिले के 1327 इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा। यह सभी छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट में फेल हो गए हैं। इनके लिए पूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने के बाद ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है जो छात्र छात्राएं इंटरमीडिएट में पास नहीं कर सके हैं वह पूरक परीक्षा दे सकेंगे। छात्र-छात्राएं एक या दो विषय ही नहीं अगर पांच विषयों में भी असफल है, तो भी परीक्षा दे सकेंगे। वही जो छात्र-छात्रा अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है और बेहतर परिणाम की इच्छा रखते हैं, तो वह भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए उन्हें शपथ पत्र के साथ अंकपत्र जैक को सौंपना होगा।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल अगस्त महीने में इसके लिए शेड्यूल जारी करेगा। ऑनलाइन आवेदन लेने के साथ ही जल्द से जल्द परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बताते चलें की इंटरमीडिएट में इस साल जिले से 30,575 छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। जिसमें से 19638 प्रथम श्रेणी 8655 द्वितीय श्रेणी तथा 721 छात्रों ने तृतीय श्रेणी से पास किया। जिले के पास प्रतिशत की बात करें तो 94.89 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। सूत्रों की माने तो इंटरमीडिएट की पूरक परीक्षा अगस्त सितंबर में ली जाएगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम रही तो परीक्षा का आयोजन तय समय में कर लिया जाएगा।

जैक प्रशासन भी जल्द से जल्द इसकी तैयारी करने के प्रयास में है, ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले परीक्षा आयोजित कर ली जाए। पूरक परीक्षा देने के इच्छुक छात्र छात्राओं को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। जैक आवेदन करने की तिथि जारी करेगा। इसके बाद स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।

chat bot
आपका साथी