सेल के टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में कोयले का उत्पादन जून से हो जाएगा शुरू

सिदरी सेल के बहुप्रतीक्षित टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में कोयले का उत्पादन जून माह में ही शुरु हो जाएगा। सेल प्रबंधन ने टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से लगभग पांच करोड़ गैलन पानी निकाल लिया है। सेल टासरा के उप महाप्रबंधक एमजे अहमद ने कहा कि प्रोजेक्ट से पानी निकालने के लिए चार पंप लगाए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:17 PM (IST)
सेल के टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में कोयले का उत्पादन जून से हो जाएगा शुरू
सेल के टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में कोयले का उत्पादन जून से हो जाएगा शुरू

संस, सिदरी : सेल के बहुप्रतीक्षित टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में कोयले का उत्पादन जून माह में ही शुरु हो जाएगा। सेल प्रबंधन ने टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से लगभग पांच करोड़ गैलन पानी निकाल लिया है। सेल टासरा के उप महाप्रबंधक एमजे अहमद ने कहा कि प्रोजेक्ट से पानी निकालने के लिए चार पंप लगाए गए थे। इनमें बिजली से चलने वाले 150 एचपी के दो मोटर और 22 एचपी के डीजल से चालित दो पंप थे। चारों पंप आउटसोर्सिग कंपनी देवप्रभा कंस्ट्रक्शन की ओर से लगाए गए थे। कहा कि अप्रैल माह से ही खदान से लगातार पानी निकासी का काम चल रहा था। लगभग ढाई माह में खदान से पानी पूरी तरह निकाल लिया गया है। राज्य सरकार की ओर से कोयला उत्पादन व परिवहन के लिए परमिट, ई चालान जारी करने की स्वीकृति मिलते ही कोयले का उत्पादन शुरु हो जाएगा। प्रबंधकीय सूत्रों के अनुसार प्रोजेक्ट से प्रतिमाह लगभग 35 हजार मे टन कोयले का उत्पादन होगा। सेल कोलियरी प्रबंधन की नजरें कोयले के उत्पादन पर टिकी हैं। प्रबंधन ने कहा कि आउटसोर्सिग कंपनी देवप्रभा बीसीसीएल की सबसे बड़ी आउटसोर्सिग कंपनी है। कोयले के उत्पादन में कठिनाई नहीं होगी। कोयले का उत्पादन शुरु होते ही क्षेत्र और सेल टासरा प्रबंधन आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो जाएगा। उत्पादित कोयले के वाश के लिए बंद सुपरफास्फेट कारखाना परिसर में सेल एक वृहत कोल वाशरी का निर्माण करेगी, ताकि प्रोजेक्ट का कोयला वाश करने के बाद इसे सीधे इस्पात कारखाना को भेजा जा सके। सेल प्रबंधन ने वाशरी निर्माण के लिए झारखंड राज्य के उद्योग विकास निगम से बातचीत कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी