मुंबई की कंपनी के अभियंता से मांगी रंगदारी, पिटाई भी की

चासनाला मोहलबनी बस्ती के पास रविवार को झमाडा की ओर से बिछाई जा रही पेयजलापूर्ति पाइप लाइन के दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मारपीट भी हुई। हंगामा के बाद पाइप लाइन बिछाने का कार्य बंद है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:42 PM (IST)
मुंबई की कंपनी के अभियंता से मांगी रंगदारी, पिटाई भी की
मुंबई की कंपनी के अभियंता से मांगी रंगदारी, पिटाई भी की

संस, चासनाला : मोहलबनी बस्ती के पास रविवार को झमाडा की ओर से बिछाई जा रही पेयजलापूर्ति पाइप लाइन के दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मारपीट भी हुई। हंगामा के बाद पाइप लाइन बिछाने का कार्य बंद है। पाइप लाइन बिछाने वाली मुंबई की जेएमसी प्रोजेक्ट (इंडिया) लिमिटेड के एचआर एडमिनिस्ट्रेशन संजीव कुमार बनिक ने सुदामडीह थाना में दो लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने व नहीं देने पर कंपनी के अधिकारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जेएमसी के संजीव ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि कंपनी को झमाडा से जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने का काम मिला है। इसके तहत वार्ड नंबर 50 मोहलबनी बस्ती के पास जेसीबी मशीन से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान मोहलबनी बस्ती निवासी ललित महतो व दीपू हाड़ी ने साइट पर जाकर कंपनी के अभियंता देवनारायण गुजर से रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर उनके साथ मारपीट कर काम को बंद करा दिया गया। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं ललित व दीपू का कहना है कि हम ग्रामीणों की जमीन पर जबरन खुदाई की जा रही थी। इसका विरोध करने पर कंपनी के गुर्गों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की। पुलिस इस मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई करें। सुदामडीह के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा कि दोनों ओर से शिकायत मिली है। छानबीन के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी