लोदना क्षेत्र में कोयला चोरी रोकने को साइडिग व कोल डिपो की होगी तार से घेराबंदी

अलकडीहा लोदना क्षेत्र के कोल डिपो और साइडिग से हर दिन लाखों की कोयला चोरी हो जाती है। कोयला डिपो और साइडिग से कोयला चोरी रोकने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन ने व्यापक योजना बनाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:02 PM (IST)
लोदना क्षेत्र में कोयला चोरी रोकने को साइडिग व कोल डिपो की होगी तार से घेराबंदी
लोदना क्षेत्र में कोयला चोरी रोकने को साइडिग व कोल डिपो की होगी तार से घेराबंदी

संस, अलकडीहा : लोदना क्षेत्र के कोल डिपो और साइडिग से हर दिन लाखों की कोयला चोरी हो जाती है। कोयला डिपो और साइडिग से कोयला चोरी रोकने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन ने व्यापक योजना बनाई है। कोयला चोरी रोकने के लिए कोल डिपो व साइडिग की अब तार से घेराबंदी की जाएगी। प्रबंधन ने कार्य के लिए सिविल विभाग से लगभग 35 लाख की निविदा निकाली है। निविदा की प्रक्रिया के तहत नौ लाख का ठेका कार्य फिलहाल ठेकेदार बीके सिंह को दिया गया है। प्राक्कलन राशि से कम में ठेका कार्य सुनिश्चित कराना ठेकेदार और प्रबंधन के लिए टेढ़ी खीर के समान है। बावजूद ठेकेदार प्रतिस्पर्धा के दौर में ठेका कार्य लेने के लिए 22 प्रतिशत कम रेट में टेंडर डाला है। टेंडर उसे मिल भी गया है। अब प्राक्कलन के तहत गुणवत्ता युक्त ठेका कार्य को पूरा करना ठेकेदार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। लोदना क्षेत्र के नए जीएम अरुण कुमार को इस ठेका कार्य को भ्रष्टाचार रहित संपादित कराना होगा। यह जीएम के लिए कठिन कार्य है। बताते हैं कि निविदा लेने के लिए लगभग 17 ठेकेदारों ने 5-14 जून तक टेंडर डाला। 16 जून को टेंडर खुलने के बाद लगभग आठ लाख 85 हजार में अन्य ठेकेदारों से सबसे कम रेट में बीके सिंह का हुआ। इतना बड़ा नुकसान को झेल कर ठेकेदार ठेकेदार ठेका कार्य को किस परिस्थिति में पूरा करेंगे। क्षेत्र में इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं प्रबंधन का कहना है कि समय पर कार्य पूरा कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी