सुदामडीह कोल वाशरी को बचाने के लिए हर लड़ाई को हैं तैयार : संयुक्त मोर्चा

चासनाला सुदामडीह कोल वाशरी को बचाने के लिए संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ आरपार की लड़ाई का मंगलवार को शंखनाद किया। कर्मियों ने वाशरी के परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रबंधन की गलत नीतियों व साजिश के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 08:40 PM (IST)
सुदामडीह कोल वाशरी को बचाने के लिए हर लड़ाई को हैं तैयार : संयुक्त मोर्चा
सुदामडीह कोल वाशरी को बचाने के लिए हर लड़ाई को हैं तैयार : संयुक्त मोर्चा

संस, चासनाला : सुदामडीह कोल वाशरी को बचाने के लिए संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ आरपार की लड़ाई का मंगलवार को शंखनाद किया। कर्मियों ने वाशरी के परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रबंधन की गलत नीतियों व साजिश के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सभा में मोर्चा के अध्यक्ष व बीसीकेयू संयुक्त महामंत्री निताई महतो ने कहा कि सुदामडीह कोल वाशरी को प्रबंधन साजिश के तहत बंद करने का कुचक्र रच रही है। जबकि आज भी एक हजार टन से अधिक प्रतिदिन वाश पावर कोल उत्पादन की क्षमता वाशरी में है। कहा कि प्रबंधन ने सुदामडीह में बड़ा साइडिग बनाया है। यहां से कोयला क्रश कर रैक से ट्रांसपोर्टिंग करने की योजना थी। लेकिन कमीशन के चक्कर में ईजे एरिया भौंरा से कोयला ट्रांसपोर्टिंग कर बोर्रागढ़ भेजकर कोयला क्रश कराया जा रहा है। जबकि आधे से भी कम ट्रांसपोर्टिंग खर्च पर यहां कोयला क्रश कर कंपनी को करोड़ों का फायदा हो सकता है। जरूरत पड़ी तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। राकोमसं के क्षेत्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि सीसीडब्ल्यूओ की छह वाशरियों में पांच वाशरी की हालत प्रबंधन की उदासीनता के कारण खस्ताहाल है। जबकि सुदामडीह वाशरी वाशरी सभी मापदंडों में अव्वल है। प्रबंधन मजदूर व उद्योग हित में फैसला लेकर काम करें। अन्यथा मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगा। मौके पर संजीव राय, अमित सिंह, उमेश यादव, सर्वेश शर्मा, संतोष रवानी, मोहम्मद शफीक अंसारी, महादेव महतो, टीके दे, विजय पासवान, संजय सुपकार, अनिता राय, जोगेन सोरेन, कौशल्या राय, कल्पना बाउरी आदि थे।

chat bot
आपका साथी