मत भूलइह परदेशी आपन गांव रे पर झूमा पाथरडीह

चासनाला मत भूलइह परदेशी आपन गांव रे. ढांकेर ताले कमर डोले खुशी से नाचे मोर. इंटरनेशनल लिट्टी चोखा जे खाइलस न पाइलस धोखा. आदि गीत-संगीत के धुनों पर नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मौका था पाथरडीह लोको बाजार रेलवे अस्पताल के पास पूर्व मध्य रेलवे के द भारत स्काउट एंड गाइड वीर शिवाजी ओपन ग्रुप की ओर से आयोजित सोमवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का। मौके पर स्काउट के संस्थापक बेडेन पावेल की 164वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:18 PM (IST)
मत भूलइह परदेशी आपन गांव रे पर झूमा पाथरडीह
मत भूलइह परदेशी आपन गांव रे पर झूमा पाथरडीह

संस, चासनाला : मत भूलइह परदेशी आपन गांव रे. ढांकेर ताले कमर डोले खुशी से नाचे मोर. इंटरनेशनल लिट्टी चोखा जे खाइलस न पाइलस धोखा. आदि गीत-संगीत के धुनों पर नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मौका था पाथरडीह लोको बाजार रेलवे अस्पताल के पास पूर्व मध्य रेलवे के द भारत स्काउट एंड गाइड वीर शिवाजी ओपन ग्रुप की ओर से आयोजित सोमवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का। मौके पर स्काउट के संस्थापक बेडेन पावेल की 164वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रेलवे के वरीय मंडल कार्मिक प्रबंधक सह डीसी ऑफ स्काउट जेपी सिंह व एडीसी ऑफ स्काउट त्रिलोक नाथ वर्मा ने कैंप फायर घोषित कर व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने भोजपुरी, बंगला, झारखंडी गानों पर नृत्य कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। रूपा कुमारी ने नारी के सम्मान में मैं स्त्री हूं कविता प्रस्तुत कर देश मे हो महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर करारा प्रहार किया। रेलवे सुरक्षा व स्वच्छ भारत मिशन नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। अध्यक्षता वीर शिवाजी ग्रुप के सचिव बीके साहू व संचालन डॉ. विकास कुमार ने किया। मौके पर स्वास्ति भट्टाचार्य, आशुतोष कुमार शर्मा, केके सिंह, पूर्व पार्षद चंदन महतो, राजकमल वर्मा, रमेश राव, शुभेंदु दत्ता, हेमंत मंडल, सोमेन हलदर, चंदन चटर्जी, विशाल पासवान, अमित मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, विक्रम डे, आरती कुमारी, एके मुखर्जी, केएल डे, मनोज रजक, प्रदीप हरी, विश्वेश्वर सोरेन, आफरीन बानो, मोमिता चटर्जी, रिकी साव, वासिद, प्रशांत मिश्रा, अशोक पाल, मनोज रजक आदि थे। इन्हें मिला सम्मान :

कार्यक्रम के दौरान नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रेलवे के वरीय मंडल कार्मिक प्रबंधक जेपी सिंह व त्रिलोक नाथ वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनमे पांच से 10 वर्ष के बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता ग्रुप ए में प्रथम शताक्षी मिश्रा, द्वितीय तिरिसा दास, तृतीय आयुष कुमार व कृष्का सेन, ग्रुप बी में 11 से 17 वर्ष की उम्र में प्रथम रिया चटर्जी, द्वितीय अर्पिता भटाचार्या, तीसरे स्थान पर अभिजीत दे व सुरेश तिवारी रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम वैभव सौरभ, द्वितीय मुकेश बाउरी, तीसरे में पीहू कुमारी, ग्रुप बी में प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय जूही साहा, तीसरे स्थान राकेश कुमार बाउरी रहे।

chat bot
आपका साथी